भारत में जीप मेरिडियन फिर से टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2022 में होगी लॉन्च

jeep commader (meridian) 7 seater

जीप मेरिडियन को 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड मल्टीजेट 2 डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 2022 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है

भारत में इन दिनों तीन पंक्ति वाली एसयूवी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है और विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने मौजूदा एसयूवी पर आधारित तीन पंक्ति वाली एसयूवी का ट्रेंड चल पड़ा है, जिसमें हैरियर पर आधारित टाटा सफारी, क्रेटा पर आधारित हुंडई अलकाजार और हेक्टर पर आधारित एमजी हेक्टर प्लस आदि का नाम लिया जा सकता है। अब इस सूची में जीप की प्रमुख एसयूवी कंपास का भी नाम जुड़ना वाला है।

दरअसल जीप भारत में अपने कंपास पर आधारित तीन पंक्ति वाली एसयूवी मेरिडियन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। देश में आगामी मेरिडियन को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके बारे में पहले ही कई जानकारी मिल चुकी है। अब इस एसयूवी को भारत में एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

भारत में नई मेरिडियन को रंजनगांव में एफसीए के प्लांट में रोल आउट किया जाएगा, जबकि जीप ने हाल ही में मेरिडियन नाम को भी ट्रेडमार्क कराया गया है। उम्मीद है कि कंपनी द्व्रारा साल 2022 के मध्य में इस कार को देश में लॉन्च किया जाएगा। नई तस्वीरों को बेंगलुरु में देखा गया है, जिसमें इसके रैपराउंड एलईडी टेल लैम्प्स और ट्वीक्ड टेलगेट वाले रियर एंड नजर आए हैं।

Jeep Meridian

मेरिडियन में फ्लैटिश रूफलाइन और सी-पिलर्स के पीछे लंबा ओवरहैंग है, जबकि इसका फ्रंट फेसिया मल्टी-स्लेटेड वर्टिकल ग्रिल, आयताकार हेडलाइट्स, ऊंचा बोनट, स्पष्ट व्हील आर्चिज और नए डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील होंगे, जो कि कंपास के भारी प्रभाव के साथ आकर्षित करेगा। जीप मेरिडियन को छह और सात-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा सकता है।

केबिन में अपमार्केट सरफेस फिनिश, 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर, नई यूकनेक्ट 5 कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 8-वे एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, अल्पाइन ऑडियो सिस्टम, पावर्ड बूटलिड और 360-डिग्री आदि मिलने वाले हैं।

Jeep 7 seater suvजीप मेरिडियन को पावर देने के लिए हुड के तहत कंपास में ड्यूटी कर रहे 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड मल्टीजेट 2 डीजल इंजन के इस्तेमाल किए जानें की उम्मीद है, जो कि 200 पीएस की पावर विकसित करने में सक्षम होगा। यह यूनिट सिक्स-स्पीड मैनुअल या नौ-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा जा सकता है। कार को पावर देने के लिए एक अन्य 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जो कि 162 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा।

बता दें कि इस साल की शुरूआत में जीप कंपास को फेसलिफ्ट मिला है, जबकि हाल ही में जीप ने ब्राजील में कंपास पर आधारित नई कमांडर सात-सीटर एसयूवी की आधिकारिक तस्वीरों का अनावरण किया है। माना जा रहा है कि ब्राजील स्पेक और इंडियन स्पेक में काफी समानताएं होंगी। भारत में जीप मेरेडियन के लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई अलकाज़ार, टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से होगा।