जीप मेरिडियन 7-सीटर एसयूवी का भारत में हुआ अनावरण – जानें 5 प्रमुख बातें

JEEP MERIDIAN-6

जीप मेरिडियन 7-सीटर एसयूवी 2.0-लीटर, इनलाइन-4 टर्बोचार्ज्ड, डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो 170 पीएस की पावर और 350 न्यूटन  मीटर का टॉर्क विकसित करता है

जीप इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए अपनी नई 7-सीटर एसयूवी मेरिडियन का अनावरण किया है। यह एसयूवी मूलरूप से भारत में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध कंपास का तीन पंक्ति एडिशन है और कंपनी द्वारा इसे भारतीय खरीददारों को ध्यान में रखते हुए विकसित और डिजाइन किया गया है।

नई जीप मेरिडयन का उत्पादन भारत में ही किया जाएगा, जबकि यह कुछ विदेशी बाजारों में कमांडर के नाम से पेश की गई है। यह कार अपने डोनर मॉडल के मुकाबले काफी बड़ी है और कंपनी ने इसके प्लेटफार्म को संसोधित किया है। यहाँ नई जीप मेरिडयन एसयूवी की 5 प्रमुख बातों को बताया गया है।

1. एक्सटीरियर डिजाइन

जीप मेरिडियन भले ही कंपास पर आधारित है, लेकिन दोनों कारों के डिजाइन अंतर का पता स्पष्ट तौर पर लग जाता है। इसके हेडलैंप और फ्रंट ग्रिल का डिज़ाइन अलग है और इसका फ्रंट व रियर बंपर भी अलग नजर आता है। दोनों कारों के टेललाइट्स और टेलगेट डिज़ाइन भी अलग हैं और इसे अलॉय व्हील्स का एक अनूठा सेट मिलता है।JEEP MERIDIAN-4कार में अतिरिक्त सीटों को समायोजित करने के लिए रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया गया है और इसमें बड़ा व्हीलबेस और ग्रीनहाउस भी बड़ा है। मेरिडियन की लम्बाई 4,769 मिमी, चौड़ाई 1,859 मिमी, ऊंचाई 1,682 मिंमी और व्हीलबेस 2,794 मिमी है। यह आकार इस एसयूवी को ज्यादा प्रभावशाली सड़क उपस्थिति देता है।

2. इंटीरियर

जीप मेरिडियन का डैशबोर्ड डिजाइन और स्टीयरिंग व्हील कंपास जैसा ही है, लेकिन केबिन कलर थीम अलग है। इसे ऑल-ब्लैक के बजाय ब्राउन और ब्लैक के साथ पेश किया गया है। इसमें छिद्रित लेदर अपहोल्स्ट्री है, जो इसे अधिक प्रीमियम एहसास देता है। वर्तमान में यह केवल 7-सीटर अवतार में सामने आई है, लेकिन कंपनी इसे 6-सीटर वर्जन में भी पेश कर सकती है।JEEP MERIDIAN-5

3. फीचर्स और सेफ्टी

जीप मेरिडियन को फीचर्स के रूप में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर-ऑपरेटेड टेलगेट जैसी बहुत सारी सुविधाएँ दी गई है, जबकि सेफ्टी के लिए इसे 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा आदि मिलता है।

4. इंजन

जीप मेरिडियन को पावर देने के लिए कंपास की तरह 2.0-लीटर, इनलाइन-4 टर्बोचार्ज्ड, डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड एमटी और 9-स्पीड एटी शामिल होंगे। ऑटोमैटिक वर्जन पर एक एडब्ल्यूडी विकल्प उपलब्ध होगा, जबकि एक एफडब्ल्यूडी विकल्प दोनों ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी एसयूवी के साथ पेट्रोल इंजन विकल्प बाद के चरणों में जोड़े सकती है।jeep meridian-9

5. संभावित लॉन्च और प्रतिद्वंदी

जीप मेरिडियन के भारतीय बाजार में मई 2022 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने पर इस एसयूवी का मुकाबला स्कोडा कोडियाक और आगामी फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस फेसलिफ्ट से होगा। इसके अलावा यह टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर और महिंद्रा अल्टुरस G4 का थोड़ा किफायती प्रतिद्वंदी होगा।