फेस्टिव सीजन में Jeep Compass पर मिल रही है 1.5 लाख तक की छूट

jeep Compass

जीप कंपास को पावर देने के लिए 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर बीएस6 डीजल इंजन मिला है, जो क्रमशः 163PS/250NM और 173PS/350NM की पावर/टॉर्क उत्पन करता है

जीप इंडिया (Jeep Compass) ने इस फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी दमदार एसयूवी जीप कंपास (Jeep Compass) की खरीद पर नया ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत इस कार की खरीद पर करीब 1.5 लाख रुपये तक की छूट पाई जा सकती है। हालांकि कार की खरीद पर मिल रही छूट में अपने नियम व शर्ते शामिल हैं, जिनका ध्यान खरीददारों को रखना होगा।

भारत में जीप कंपास की शुरूआती कीमत 16.49 लाख रुपये है। हालांकि जीप इंडिया ने अपनी इस एसयूवी के किस वेरिएंट पर कितनी छूट दे रही है। इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है, लेकिन डीलरशिप पर जाकर इस छूट के बारे में ज्यादा जाना सकता है। कंपनी जीप कंपास की खरीद पर आकर्षक ईएमआई विकल्प की भी पेशकश कर रही है। भारत में इस एसयूवी को कई कई वेरिएंट में खरीदा जा सकता है, जो कि स्पोर्ट प्लस, लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड (ओ), लिमिटेड प्लस और ट्रेलहॉक के 5 वेरिएंट में उपलब्ध है। इनके अलावा ग्राहक इस एसयूवी कार का स्पेशल एडिशन नाइट ईगल भी खरीद सकते हैं।

कंपास के स्पोर्ट्स प्लस की कीमत 16.49 लाख रुपये है, जबकि नाईट ईगल मॉडल की कीमत 19.95 लाख रुपये से शुरू होती है। जीप कंपस के लॉन्गिट्यूड मॉडल की कीमत 19.40 लाख रुपये से शुरू होती है। लॉन्गिट्यूड प्लस मॉडल की कीमत 19.69 लाख रुपये से शुरू होती है। जीप कंपास के लिमिटेड प्लस मॉडल की कीमत 21.92 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप मॉडल ट्रेलहॉक की कीमत 26.80 लाख रुपये है। इस मॉडल्स के कई वेरियंट्स की अलग-अलग कीमतें हैं, जिनके साथ टर्म एंड कंडीशंस जुड़े हैं। जीप कंपास के भारत में फिलहाल 15 वेरियंट्स हैं, जो कि अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ हैं।

jeep Compass-2

फीचर्स के रूप में इस कार को सनरूफ, लैदर सीटें, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 18-इंच के व्हील, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और 6-स्पीकर आदि मिल रहे हैं।

जीप कंपास को पावर देने के लिए 1.4-लीटर बीएस6 टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर बीएस6 डीजल इंजन मिला है, जो क्रमशः 163पीएस/250एनएम और 173पीएस/350एनएम की पावर/टॉर्क जनरेट करते हैं। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। बेस वेरिएंट स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस को छोड़कर सभी पेट्रोल वेरिएंट में 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

जीप कंपास के लॉन्गिट्यूड और लिमिटेड प्लस वेरिएंट में 2.0 लीटर बीएस6 इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। कंपास एसयूवी 4×2 और 4×4 ड्राइवट्रैन दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। 4×4 का विकल्प कंपास डीजल के लिमिटेड प्लस वेरिएंट तक ही सीमित है।