भारत में Jeep लॉन्च कर सकती है इलेक्ट्रिक एसयूवी

jeep renegade

फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स (FCA) पहले ही जीप रैंगलर (Jeep Wrangler), जीप कम्पास (Jeep Compass) और जीप रेनिगेड (Jeep Renegade) के नए मॉडल को शोकेश कर चुकी है, जो हाइब्रिड पावरट्रेन से संचालित हैं

इस साल की शुरुआत में फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स (Fiat Chrysler Automobiles) ने एक इंटरव्यू में इस बात की पूष्टि किया था कि कंपनी दुनिया भर के कई बाजारों के लिए बैटरी से चलने वाले वाहनों पर कार्य कर रही है। हालांकि यह कोई अधिकारिक पूष्टि नहीं थी, लेकिन इसकी संभावना से भी इंकार नहीं है।

दरअसल वर्तमान में भारतीय बाजार में फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स  की हिस्सेदारी केवल 0.3% है, जो कि इतने बड़े ब्रांड के लिए बहुत कम है। इधर भारत में लागू हुए नए उत्सर्जन मानदंडो के कारण कंपनी को भारी झटका लगा है और वह नए पावरट्रेन में निवेश के लिए सक्षम नहीं है।

चूंकि कंपनियों को अपनी कारों को बीएस6 में अपग्रेड करने के साथ कठोर सुरक्षा मानकों का भी पालन करना होता है। इसलिए एफसीए इंडिया ने फिएट ब्रांड को छोड़ने का फैसला किया। इस ब्रांड के तहत कंपनी पुंटो (Punto), अर्बन क्रॉस (Urban Cross) और लाइनिया (Linea) की बिक्री करती थी, जबकि अब केवल जीप ब्रांड पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है।

jeep renegade 4x4 1 2

भारत में जीप ब्रांड की स्थिति को मजबूत करने के लिए कंपनी स्थानीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल भी लाने का फैसला कर सकती है। इस योजना पर बात करते हुए एफसीए इंडिया (FCA India) ने कहा है कि एफसीए ग्लोबल लेवल पर इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ उपलब्ध है और अब भारतीय बाजार की ओर देख रही हैं।

कंपनी ने कहा है कि ग्राहक यह तय करता है कि वह क्या चाहता है? इसलिए हम उन टेक्नोलॉजी के साथ प्रवेश करना चाहते हैं जो ग्राहकों की आकांक्षाओं के अनुरूप हो और भारत के लिए हमारे पास मौजूद प्रोडक्ट की वर्तमान पाइपलाइन में ईवी भी शामिल हैं। फिलहाल जीप इंडिया (Jeep India) भारत में कुल 5 एसयूवी बेचती है, जिसमें कंपास (Compass), कंपास ट्रेलहॉक (Compass Trailhawk), रैंगलर (Wrangler), ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) और ग्रैंड चेरोकी एसआरटी (Grand Cherokee SRT) शामिल हैं। लिहाजा कंपनी भारत में सेल्स वॉल्यूम को बढ़ाने और नए मॉडलों को लाने के लिए मूल्याकंन कर रही है।

यहां यह भी ध्यान देना आवश्यक है कि कंपनी पहले से ही कंपास (Compass), रैंगलर (Wrangler) और रेनिगेड (Renegade) के पार्ट-इलेक्ट्रिक एडिशन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी सेगमेंट में उतार चुकी है। ऐसे में अगर कोई ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश होती है तो यह गेम चेंजर साबित हो सकती है।