जीप कंपास ट्रेलहॉक फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च, जानें 5 प्रमुख बातें

jeep trailhawk-2

भारत में जीप कंपास ट्रेलहॉक फेसलिफ्ट को आने वाले हफ्तों में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा

जीप इंडिया ने पिछले साल अपनी प्रमुख एसयूवी कंपास को फेसलिफ्ट अपडेट दिया था। हालाँकि कंपनी ने अब तक देश में इस एसयूवी के ऑफ-रोडर ट्रेलहॉक वेरिएंट को अपडेट नहीं किया है। कंपास के ‘ट्रेलहॉक’ संस्करण को हमारे देश की सड़कों पर कई बार देखा गया है और इसके लॉन्च की प्रत्याशा उत्साही लोगों के बीच काफी अधिक है। जबकि हम सभी भारत में 2022 जीप कंपास ट्रेलहॉक के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। यहाँ उन पाँच चीजों पर एक नजर डालते हैं जो हमें आने वाली एसयूवी के बारे में पता होनी चाहिए।

1. एक्सटीरियर स्टाइलिंग

नई कंपास ट्रेलहॉक को पिछले मॉडल के मुकाबले बड़े बदलाव मिलेंगे। इसे कंपनी नई हेडलाइट्स और ग्रिल से लैस करने जा रही है। ट्रेलहॉक संस्करण अलग-अलग बंपर (आगे और पीछे), नए मिश्र धातु पहियों, एंटी-ग्लेयर हुड ग्राफिक्स और निश्चित रूप से बैजिंग के साथ नियमित संस्करण से खुद को अलग करेगा।
jeep trailhawk 7

2. ऑफ रोड फीचर्स

जीप कंपास के ट्रेलहॉक एडिशन की सबसे बड़ी खासियत इसका ऑफ-रोड केंद्रित सेट-अप है। पहले मॉडल की तरह नया मॉडल भी संभवतः जीप के ‘एक्टिव ड्राइव लो 4×4 सिस्टम’ के साथ सेलेक-टेरेन ड्राइव मोड के साथ आएगा। इसमें बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस और बेहतर अप्रोच, डिपार्चर और ब्रेकओवर एंगल होगा।

3. इंटीरियर डिज़ाइन और फीचर्स

कम्पास ट्रेलहॉक फेसलिफ्ट का इंटीरियर मानक एसयूवी के समान डिजाइन और सुविधाओं को सपोर्ट करेगा। यह वेरिएंट यूकनेक्ट 5 के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, लैदर अपहोल्स्ट्री, फ्रंट सीट वेंटिलेशन और पैनोरैमिक सनरूफ से लैस होगी।jeep trailhawk 5

4. इंजन

भारत में कंपास ट्रेलहॉक फेसलिफ्ट को केवल 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 173 एचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के माध्यम से सभी चारों व्हील को पावर भेजता है। वहीं स्टैंडर्ड कंपास के साथ 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की भी पेशकश की जाती है।2022-Jeep-Compass-unvieled-Europe-4

5. कीमत और लॉन्च

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक जीप कंपास ट्रेलहॉक फेसलिफ्ट के इस साल मार्च में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। भारत में इसकी कीमत 25 लाख रूपए से लेकर 30 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रुपये के बीच होने की उम्मीद है।