जीप कंपास एसयूवी की कीमतों में हुई 58,000 रूपए तक की वृद्धि

jeep compass-3

जीप कंपास एसयूवी की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 50,000 रुपए से लेकर 58,000 रुपए तक की वृद्धि हुई है

जीप इंडिया ने अपनी प्रमुख कंपास एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसका कारण इनुपट लागतों में वृद्धि बताया गया है। इस 5-सीटर एसयूवी के फेसलिफ्ट एडिशन को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, जबकि पहली कीमत में वृद्धि अक्टूबर 2021 में की गई थी। इस तरह जीप कंपास की कीमतों की गई यह वृद्धि इस साल की गई दूसरी वृद्धि है।

कंपनी ने कंपास की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 58,000 रुपए तक की वृद्धि की है, जिसके तहत स्पोर्ट 1.4 पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट को छोड़कर कंपास के सभी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट 50,000 रुपए तक महंगे हो गए हैं, जबकि स्पोर्ट 1.4 पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट 58,000 रुपए तक महंगा हो गया है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले बार किए गए मूल्य संशोधन में स्पोर्ट और Longitude (ऑप्शनल) वेरिएंट की कीमतों में 10,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई थी। कंपनी ने कीमतों में यह वृद्धि इनपुट लागतों की बढ़ती कीमतों के कारण किया है और यह कवायद करने वाली जीप कोई अकेली कंपनी नहीं है, बल्कि मारूति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा और हुंडई ने भी अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा कर चुकी हैं।Jeep Compass facelift-9जीप कम्पास एक आकर्षक लुक वाली दमदार एसयूवी है और इसे फीचर्स के रूप में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, डुअल-पैन सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल फ्रंट सीटें और 360-डिग्री कैमरा आदि दिया गया है।

जीप कम्पास को पावर देने के लिए 1.4-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसमें पहला यूनिट 161 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 168 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। दोनों इंजन को स्टैंडर्ड के रूप 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।jeep compass-4दूसरी ओर पेट्रोल यूनिट को 6-स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि डीजल डेरिवेटिव को नौ-स्पीड ऑटोमैटिक और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ जोड़ा गया है। पिछले महीने कंपास ट्रेलहॉक एडिशन को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और उम्मीद है कि इसे जल्द ही बाजार में उतार दिया जाएगा, जबकि कंपनी कंपास पर आधारित तीन पंक्ति वाली एसयूवी मेरिडियन को भी 2022 के मध्य में लॉन्च कर सकती है।