सितंबर 2021 में जीप कंपास की बिक्री मे दर्ज हुई 136 फीसदी की वृद्धि

jeep compass-3

सितंबर 2021 में जीप कंपास की 1,311 यूनिट बेची गई हैं, जो कि सालाना आधार पर 136 फीसदी की वृद्धि है

अमेरिकी कार निर्माता कंपनी जीप इंडिया ने सितंबर 2021 में भारत में कुल मिलाकर 1,311 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 554 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर लगभग 136 फीसदी की वृद्धि है। ब्रांड ने अगस्त 2021 में भी भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 1,173 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर करीब 11 फीसदी की वृद्धि है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि जीप इंडिया ने अपनी यह कुल बिक्री केवल अपनी मिड साइज एसयूवी कंपास के लिए की है, जो कि सेमी कंडक्टर की वैश्विक कमी की आपूर्ति के बीच शानदार कही जा सकती है, क्योंकि भारत में कई कंपनियां इसके कारण से न केवल कम बिक्री के दौर से गुजर रही हैं, बल्कि इनके उत्पादन में भी बड़े पैमाने पर कमी आई है।

भारत में जीप कंपास की बढ़ी हुई बिक्री का कारण इस एसयूवी का शानदार डिजाइन, दमदार फीचर्स और टफ नेचर का होना है। जीप ने इस साल की शुरुआत में कंपास फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और नए मॉडल ने स्पष्ट रूप से ब्रांड की बिक्री को न केवल मजबूत किया है, बल्कि पिछले कुछ महीनों से भारतीय बाजार में अपनी दमदार उपस्थिति को भी दर्ज कर रही है।Jeep Compass facelift-9भारत में जीप कंपास दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला 1.4-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन (162 पीएस/250 एनएम) है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है, जबकि दूसरा 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 डीजल इंजन (170 पीएस/ 350 एनएम) है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध है। यह एसयूवी फ्रंट-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन और 4×4 विकल्प में पेश की जाती है।

कंपास को 10.2 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरेमिक सनरूफ, 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं और इसकी कीमत 17.19 लाख रूपए से लेकर 28.49 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक है।jeep compass-4बता दें कि जीप इंडिया भारत में कंपास पर आधारित तीन पंक्ति वाली एसयूवी मेरिडियन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसे कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। उम्मीद है कि इसे 2022 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। मेरिडियन को पावर देने के लिए हुड के तहत कंपास में ड्यूटी कर रहे 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड मल्टीजेट 2 डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।