टीजर में दिखा Jeep Compass Night Eagle एडिशन, जल्द होगी लॉन्च

Jeep Night Eagle Edition 3

जीप कंपास नाईट ईगल (Jeep Compass Night Eagle) एडिशन का ओवरआल डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही होगा, लेकिन इसे डार्क थीम के साथ पेश किया जाएगा

फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल (Fiat Chrysler Automobiles) अपनी लोकप्रिय एसयूवी जीप कम्पास (Jeep Compass) के एक लिमिटेड एडिशन को लॉन्च करने वाली है जिसका नाम जीप कंपास नाईट ईगल (Jeep Compass Night Eagle) एडिशन रखा गया है। कुछ ही दिन पहले कंपनी ने नाइट इगल एडिशन का एक टीजर जारी किया था और अब एक बार फिर से इस एसयूवी का एक नया टीजर जारी हुआ है, जिसमें कमिंग सून लिखा है।

कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर से स्पष्ट होता है कि एसयूवी का ओवरआल डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही होगा, लेकिन इसे अलग थीम के साथ पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि नाईट ईगल एडिशन को कंपनी डार्क थीम में पेश कर करेगी।

आपको बता दें कि नाइट ईगल एडिशन कंपनी की ग्लोबल लिमिटेड एडिशन है और यह मॉडल पिछले तीन सालों से ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में इस एसयूवी के लॉन्च की बात करें तो जैसा कि टीजर में लिखा है, कि यह कार आने वाली है। इस तरह उम्मीद है कि इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में उतार दिया जाएगा।

ईगल एडिशन मूलरूप से कम्पास के Longitude Plus ग्रेड पर बेस्ड है और एक्सटेरियर में इसे फ्रंट ग्रिल और विंडो लाइन पर चमकदार एलिमेंट मिले हैं, जबकि ग्लोबल लेवल पर यह 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील के साथ उपलब्ध है। इंटीरियर में कम्पास नाइट ईगल में संभवतः एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो स्मार्टफोन को सपोर्ट करने वाला 8.4 इंच का यूको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जबकि अन्य फीचर्स में लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, केबिन एलिमेंट में ग्लॉसी ब्लैक ट्रिम, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट असिस्ट आदि शामिल हैं।

इंजन की बात करें तो नाइट ईगल एडिशन में रेग्यूलर कम्पास में कार्यरत इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 1.4-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन है। कार का टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन यूनिट 165 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है। इसी तरह कार का डीजल एडिशन 173 एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। यह यूनिट 4-स्पीड-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ 6-स्पीड MT या 9-स्पीड टोक़ कनवर्टर AT के साथ हो सकता है।

बता दें कि भारत में कंपनी के लिए जीप कम्पास ही एकमात्र बिक्री वाला वाहन है। इसलिए कंपनी इसके सेल्स वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए तरह तरह के प्रयोग करती रहती है। इसके अलावा जीप आने वाले सालों में कम्पास पर बेस्ड 7-सीटर, कम्पास फेसलिफ्ट और तीन अन्य महत्वपूर्ण एसयूवी लॉन्च कर सकती है। फिलहाल वर्तमान में भारत में जीप कम्पास की शोरूम कीमत 14-15 लाख रुपए के बीच है।