Jeep Compass फेसलिफ्ट 23 जनवरी को होगी लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू

jeep compass facelift

फेसलिफ्ट जीप कम्पास के एक्सटेरियर और इंटीरियर डिजाइन में काफी बदलाव होंगे, लेकिन इसमें आउटगोइंग मॉडल के समान इंजन विकल्प होंगे

भारत में जीप कम्पास (Jeep Compass) को पहली बार साल 2017 में में पेश किया गया था और तब से यह एसयूवी लगभग अपरिवर्तित बनी हुई है। हालांकि लाइनअप में नए वेरिएंट जोड़े गए हैं, लेकिन अपडेट की कमी के कारण लोग वाहन में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसलिए इन दिनों भारत में इसकी बिक्री काफी कम हो गई है।

फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल (Fiat Chrysler Automobiles) इसी बात को ध्यान मे रखते हुए भारत में जल्द ही जीप कम्पास के फेसलिफ्ट (2021 Jeep Compass Facelift) एडिशन को लॉन्च करेगी। अपडेट किए गए इस मॉडल को चीन के 2020 Guangzhou अंतर्राष्ट्रीय मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था और भारतीय बाजार में इसके जल्द आने की उम्मीद थी।

नई खबर के मुताबिक कम्पास फेसलिफ्ट को भारत में 23 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा और चुनिंदा शहरों में डीलरशिप ने इसके लिए बुकिंग को स्वीकार करना भी शुरू कर दिया है। वर्तमान जीप कम्पास की तुलना में नई कंपास के डिज़ाइन में बहुत सारे बदलाव हैं। हेडलैम्प्स को थोड़ा अलग आकार दिया गया है और फ्रंट ग्रिल को एक नया हनी पैटर्न मिलता है।

jeep compass facelift-2

कार के फ्रंट बम्पर को फिर से डिजाइन किया गया है और एयर डैम व फॉग लैंप हाउसिंग भी अलग हैं। अलॉय व्हील्स का डिज़ाइन नया है। इसमें फॉक्स स्किड प्लेट्स को भी ट्वीक किया गया है। एसयूवी का इंटीरियर भी कुछ महत्वपूर्ण बदलावों से गुजरेगा।फेसलिफ्ट मॉडल को 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है।

कार का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम FCA’s का नवीनतम UConnect 5 सॉफ्टवेयर की सुविधा देगा, जिसमें इंटीग्रेटेड एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो होगा। इसके साथ ही एसयूवी को क्लाइमेट कंट्रोल, रिडिजाइन किए गए एसी वेंट्स और आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए नए कंट्रोल मिलेंगे। सीट अपहोल्स्ट्री में नए विकल्प मिल सकते हैं और केबिन में एक प्रीमियम फील जोड़ने के लिए काफी सारे लैदर और मेटल ट्रिम्स होंगे।

2021 jeep compass facelift interior

रेंज टॉपिंग ट्रेलहॉक एडिशन में अन्य कम्पास ट्रिम्स की तुलना में एक अलग डिजाइन की सुविधा होगी, जिसमे ऑफरोडिंग क्षमता पर ज्यादा जोर होगा। हालांकि पावरट्रेन विकल्पों की बात करें तो यहाँ किसी भी बदलाव की उम्मीद नहीं हैं। 2021 जीप कम्पास फेसलिफ्ट में 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन की सुविधा जारी रहेगी।

1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 163 एचपी की पावर उत्पन करने में सक्षम है, जबकि 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन 173 एचपी की पावर उत्पन कर सकता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं। वर्तमान में कम्पास की कीमत 16.49 लाख रूपए से 24.99 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक है, लेकिन फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत में थोड़ी वृद्धि हो सकती है।