जनवरी 2021 में Jeep Compass की खरीद पर 1.5 लाख रूपए तक की छूट

jeep Compass-2

जीप इंडिया अपनी प्रमुख एसयूवी जीप कम्पास के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की खरीद पर जनवरी 2021 में आकर्षक फाइनेंस स्कीम की पेशकश कर रही है

हाल ही में जीप इंडिया (Jeep India) ने भारत में अपनी प्रमुख एसयूवी जीप कम्पास फेसलिफ्ट (Jeep Compass  Facelift) का आधिकारिक तौर पर अनावरण किया है, और वाहन के लिए बुकिंग पहले से ही चल रही है। लेकिन कंपनी अपने नए मॉडल के आने के पहले अपने आउटगोइंग एडिशन पर खरीददारों के लिए आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। यह छूट इस कार के स्टॉक उपलब्ध रहने तक उपलब्ध रहेगी।

ऐसे में अगर आप जीप कम्पास (Jeep Compass) को खरीदने की मंशा रखते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा वक्त है। दरअसल जीप इस वक्त कम्पास की खरीद पर 1.5 लाख रूपए तक की छूट दे रही है। खरीददार इस कार को 22,823 प्रति माह के विकल्प के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी खरीददारों को लगातार तीन महीनों के लिए ईएमआई को 50 प्रतिशत कम करने का विकल्प भी दे रही है।

इसके अलावा कंपनी कम्पास की खरीद पर आधिकारिक लोन के विकल्प की भी पेशकश कर रही है, जो कि केवल 7.25 प्रतिशत से शुरू होती है जीप एसयूवी की ऑन-रोड कीमत पर 100 प्रतिशत लोन भी प्रदान करती है, जो बहुत अच्छा है। कंपनी अपने महिला ग्राहकों के लिए भी अतिरिक्त लाभ प्रदान कर रही है, जिसके बारे में वे कंपनी के निकटतम जीप शोरूम में पूछताछ कर सकती हैं।

jeep compass

कुल मिलाकर प्री-फेसलिफ्ट कम्पास के साथ बहुत सारे लाभ उपलब्ध हैं और जो खरीददार इसे खरीदने के इच्छुक हैं वे इसकी जांच कर सकते हैं। बता दें कि भारत में कम्पास फेसलिफ्ट को 27 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाना है, और इसमें प्रमुख इंटीरियर अपडेट के साथ एक्सटेरियर में भी मामूली अपडेट मिले हैं।

अपडेट कंपास में 10.2 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, साथ ही इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए HVAC वेंट और कंट्रोल और नया डैशबोर्ड डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा जीप इंडिया 7-सीटों वाली एक नई एसयूवी लॉन्च करने की भी योजना बना रही है, जो कि कम्पास पर आधारित होगी, लेकिन इसमें एक नया नाम और अलग स्टाइल होगा।

Jeep Trailhawk

जीप इंडिया ने भारत के लिए ग्रैंड चेरोकी को सीबीयू आयात के रूप में भी लाएगी, जबकि रैंगलर को भी जल्द ही स्थानीय रूप से असेंबल किया जा सकता है, जिसके कारण इसकी कीमतों में भी कमी आएगी। इसके अलावा भारत के लिए एक नई सब-4-मीटर एसयूवी को भी लाने की योजना है, जो कि भारत में मारुति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Brezza) और किआ सोनेट (Kia Sonet) जैसी कारों के मुकाबले होगी।