जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत 25.26 लाख रुपये

Jeep Compass Anniversary Edition-4

जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन में बोनट पर डुअल-टोन डेकल, रेड सीट कवर और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ डैशकैम दिया गया है

जीप भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति के 8 साल पूरे होने का जश्न मना रही है और उसने हाल ही में जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। लिमिटेड एडिशन वाले इस मॉडल में स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में कुछ विजुअल सुधार और एक्सेसरीज का एक विशेष सेट है, जो इसे अलग बनाता है। कंपास एनिवर्सरी एडिशन के लिए बुकिंग ऑनलाइन और अधिकृत डीलरशिप पर खुली है।

जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन की कीमत 25.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपास एनिवर्सरी संस्करण के लिए चुनने के लिए कम से कम सात एक्सटीरियर रंग हैं। इनमें पर्ल व्हाइट, सिल्वरी मून, ब्रिलियंट ब्लैक, एक्सोटिका रेड, मैग्नेसियो ग्रे, टेक्नो मेटालिक ग्रीन और गैलेक्सी ब्लू शामिल हैं।

कंपास एनिवर्सरी एडिशन में बोनट पर डुअल-टोन डेकल के साथ-साथ छठे ग्रिल स्लॉट पर वेलवेट रेड एम्बेलिशमेंट दिया गया है। अंदर की तरफ इसमें वेलवेट रेड सीट कवर के साथ-साथ इंटीग्रेटेड डैशकैम और व्हाइट एम्बिएंट लाइटिंग जैसी एक्सेसरीज दी गई हैं। यह एक सीमित अवधि का विशेष संस्करण है जो लोंगीट्यूड ट्रिम के ऊपर और लिमिटेड ट्रिम स्तर के नीचे स्थित है।

Jeep Compass Anniversary Edition-2

इनके अलावा, जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन में 17-इंच के अलॉय व्हील, 10.1-इंच का यूकनेक्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलता है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। साथ ही ये वायरलेस चार्जिंग पैड, डुअल-पैन पैनोरैमिक सनरूफ और जीप लाइफ कनेक्टिविटी सूट भी मिलता है।

जीप कंपास में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन लगा है। ये पावरट्रेन 170 एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड एटी ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं। इस एसयूवी में फ्रंट-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन स्टैंडर्ड है, जबकि टॉप-एंड मॉडल S (O) में ऑप्शनल 4WD सेटअप भी दिया गया है।

Jeep Compass Anniversary Edition-3

इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए, जीप इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर कुमार प्रियेश ने कहा कि जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन रोमांच, डिजाइन उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह जीप स्पिरिट को ट्रिब्यूट देता है। इसे उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो बिना किसी सीमा के जीवन जीते हैं। जीप कंपास की कीमत 18.99 लाख रुपये से शुरू होकर 32.41 लाख रुपये तक जाती है।