जीप कंपास और मेरिडियन की कीमतों में 2.35 लाख रूपए तक की हुई कटौती, जानें नई कीमतें

jeep compass-5
Pic Source: Kishore Choudhury

जीप ने कंपास और मेरिडियन के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमतों में 2.35 लाख रुपये तक की कटौती की है और अब ये एसयूवी BS6 चरण 2 के अनुरूप हैं

1 अप्रैल 2023 से नवीनतम BS6 चरण 2 RDE (रियल ड्राइविंग एमिशन) मानदंड लागू होने के साथ अधिकांश ऑटोमोबाइल निर्माताओं ने कीमतों में बढ़ोतरी की है। हालाँकि जीप इंडिया यहाँ एक ऐसा निर्माता है जिसनें कंपास और मेरिडियन एसयूवी की कीमत कम कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने दोनों एसयूवी के कुछ वेरिएंट की कीमतों में इजाफा भी किया है।

अमेरिकी एसयूवी निर्माता ने कंपास के बेस पेट्रोल वेरिएंट यानी स्पोर्ट ऑटोमैटिक पेट्रोल की कीमत में 1.08 लाख रुपये की कटौती की है। वहीं लिमिटेड ऑटोमैटिक पेट्रोल और S ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इस तरह इनकी कीमत क्रमश: 26.09 लाख रूपए और 28.29 लाख रूपए है। दूसरी ओर सभी डीजल वेरिएंट की कीमतों में सामान 35,000 रूपए की वृद्धि की गई है।

इस तरह कंपास के डीजल वेरिएंट की कीमत स्पोर्ट मैनुअल के लिए 21.44 लाख रूपए से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल S 4X4 ऑटोमैटिक के लिए 31.64 लाख रूपए जाती है। जीप कंपास को पावर देने के लिए 1.4 लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है। पेट्रोल इंजन 161 एचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

jeep compass-3

जीप कंपास वेरिएंट  नई कीमत पुरानी कीमत 
स्पोर्ट ऑटोमैटिक पेट्रोल  20.99 लाख रूपए 22.07 लाख रूपए
लिमिटेड ऑटोमैटिक पेट्रोल 26.09 लाख रूपए 26.09 लाख रूपए
S ऑटोमैटिक पेट्रोल 28.29 लाख रूपए 28.29 लाख रूपए
स्पोर्ट मैनुअल डीजल  21.44 लाख रूपए 21.09 लाख रूपए
लिमिटेड मैनुअल डीजल  25.64 लाख रूपए 25.29 लाख रूपए
S मैनुअल डीजल  27.84 लाख रूपए 27.49 लाख रूपए
लिमिटेड 4X4 ऑटोमैटिक डीजल  29.44 लाख रूपए 29.09 लाख रूपए
S 4X4 ऑटोमैटिक डीजल 31.64 लाख रूपए 31.29 लाख रूपए

वहीं डीजल इंजन 168 एचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यही डीजल इंजन जीप मेरिडियन में भी दिया गया है। कंपास पेट्रोल वेरिएंट में केवल 4X2 कॉन्फ़िगरेशन में 7-स्पीड डीसीटी मिलता है। वहीं डीज़ल वेरिएंट में 6-स्पीड एमटी और 9-स्पीड टीसी मिलता है, लेकिन केवल 9-स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट में ही 4X4 लेआउट का विकल्प मिलता है।

कंपास डीजल की तरह मेरिडियन खरीदार 6-स्पीड एमटी और 9-स्पीड ऑटोमैटिक के बीच चयन कर सकते हैं और केवल 9-स्पीड टीसी वेरिएंट में ही 4X4 लेआउट का विकल्प मिलता है। वहीं अपने छोटे भाई कंपास की तरह जीप मेरिडियन की कीमत में 2.35 लाख रुपये की भारी कटौती हुई है। यह कटौती केवल बेस लिमिटेड मैनुअल वैरिएंट के लिए है और इस तरह कीमत में बदलाव के बाद मेरिडियन की रेंज 27.75 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है।

jeep meridian_

जीप मेरिडियन वेरिएंट

नई कीमत 

पुरानी कीमत 

लिमिटेड मैनुअल

27.75 लाख रूपए

30.10 लाख रूपए

लिमिटेड ऑटोमैटिक

32.00 लाख रूपए

32.00 लाख रूपए

लिमिटेड (O) मैनुअल

32.95 लाख रूपए

32.60 लाख रूपए

लिमिटेड (O) ऑटोमैटिक

34.85 लाख रूपए

34.50 लाख रूपए

लिमिटेड (O) ऑटोमैटिक 4WD

37.50 लाख रूपए

37.15 लाख रूपए

वहीं लिमिटेड ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है, जबकि अन्य ट्रिम्स की कीमत में 35,000 रूपए की समान वृद्धि हुई है। वहीं अब इसका टॉप मॉडल लिमिटेड ऑप्शनल ऑटोमैटिक 4WD वेरिएंट 37.50 लाख रूपए में उपलब्ध है। इस मूल्य वृद्धि के अलावा कम्पास और मेरिडियन अब बीएस6 चरण 2 मानदंडों का अनुपालन करते हैं।