जीप कंपास पाँचवी एनिवर्सरी एडिशन हुई लॉन्च, कीमत 24.44 लाख रूपए से शुरू

jeep compass limited edition

जीप कंपास 5th एनिवर्सरी एडिशन को रेग्य़ूलर कंपास के मुकाबले एक्सटीरियर व इंटीरियर में अपडेट मिले हैं, लेकिन इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है

जीप इंडिया ने भारत में जीप कंपास 5th एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत डीसीटी 4X2 एमटी डीजल वेरिएंट के लिए 24.44 लाख रुपए, डीसीटी पेट्रोल वेरिएंट के लिए 25.24 लाख रूपए और डीसीटी डीजल 4×4 वेरिएंट के लिए 28.24 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस विशेष एडिशन को कंपनी ने जुलाई 2017 में पेश करने के बाद भारत में पाँच साल पूरे होने के जश्न के रूप में पेश किया है।

जीप इंडिया ने इस विशेष एडिशन को रेग्यूलर वर्जन के मुकाबले एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव दिए हैं। जीप कंपास 5th एनिवर्सरी एडिशन के एक्सटीरियर में नया लोगो, फ्रंट के निचले हिस्से में साटन ग्रेनाइट क्रिस्टल फिनिश, 18 इंच के ग्रेनाइट क्रिस्टल फिनिश अलॉय व्हील्स का एक सेट और टेलगेट पर 5वीं एनवर्सरी का बैजिंग शामिल है।

एसयूवी के अन्य हाइलाइट्स में रूफ रेल्स और पिलर ब्लैक कलर में फिनिश्ड, बॉडी-कलर्ड फेंडर फ्लेयर्स, बॉडी-कलर्ड सिल मोल्डिंग और क्लैडिंग, न्यूट्रल ग्रे एक्सेंट बैजिंग के साथ ओआरवीएम और न्यूट्रल ग्रे रिंग के साथ ग्लॉस ब्लैक ग्रिल शामिल हैं। वहीं इंटीरियर में लाइट टंगस्टन एक्सेंट स्टिचिंग के साथ लेदर सीट, रियरव्यू मिरर के अंदर ऑटो-डिमिंग, प्रीमियम पियानो ब्लैक और एनोडाइज्ड गन मेटल केबिन एक्सेंट, ब्लैक हेडलाइनर और ब्लैक डे लाइट ओपनिंग मोल्डिंग आदि शामिल हैं।
Jeep Compass 5th Anniversary Editionइस अवसर पर जीप इंडिया के हेड निपुण महाजन ने कहा कि जीप कंपास एक प्रतिष्ठित एसयूवी है जिसने कई भारतीयों के दिलों में रोमांच और ऑफ-रोडिंग को प्रोत्साहित करना जारी रखा है। जीप कंपास ने 2017 में अपनी शुरुआत के बाद से ही अपने डिजाइन, दक्षता, क्षमता और विश्वसनीयता के लिए कई विशिष्ट पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए हैं।

भारत में जीप कम्पास रेंज की शुरूआत 18.39 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि टॉप-स्पेक ट्रेलहॉक 4×4 वेरिएंट के लिए 31.32 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। जीप कंपास 5वीं एनिवर्सरी एडिशन 1.4-लीटर मल्टीएयर फोर-सिलेंडर पेट्रोल और 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों द्वारा संचालित है।
Jeep Compass 5th Anniversary Editionपहला यूनिट सात-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है और दूसरा यूनिट छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही टॉप-एंड 4×4 कॉन्फ़िगरेशन में नौ-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट भी मिलती है। बता दें कि कंपनी ने कंपास पर आधारित तीन पंक्ति वाली एसयूवी मेरिडियन को भी हाल ही में पेश किया है, जिसे भारतीय लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।