XUV500 और Tata Gravitas के मुकाबले जीप लाएगी नई 7-सीटर SUV

Jeep Compass 7 seater Rendering

आंतरिक रूप से जीप ‘Low-D’ के रूप में जाना जाने वाला, जीप का नया मॉडल महिंद्रा एक्सयूवी 500 और टाटा हैरियर पर आधारित आगामी ग्रेविटास जैसे 7-सीटर मॉडल को टक्कर देगा

जीप इंडिया (Jeep India) के लिए भारत में जीप कम्पास (Jeep Compass) एक सफल मॉडल रही है और इसे ग्राहकों का अच्छा फीडबैक मिला है। हालांकि एमजी हेक्टर (MG Hector) और किआ सेल्टोस (Kia Seltos) जैसी नई एसयूवी के आगमन के बाद इस एसयूवी को कड़ी टक्कर मिली है, और इसका असर आप इसकी बिक्री को देखकर लगा सकते हैं। इसलिए जीप अब अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहती है।

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो जीप (Jeep) भारत में एक ऐसी 7-सीटर मॉडल की शुरूआत करना चाहती है, जिसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) और आगामी टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) से होगा। हालांकि जीप (Jeep) की ये एसयूवी इन दोनों मॉडल से ज्यादा पावरफुल हो सकती है।

बताया जा रहा है कि कंपनी का नया मॉडल जीप कंपास (Jeep Compass) पर बेस्ड होगा और 3-रो और 7-सीटर लेआउट के साथ होगी। कंपनी ने इस कार को इंटरनल रूप से लो डी/प्रोजेक्ट 598 (Low D/Project 598) का कोडनेम दिया है। कार की लंबाई में वृद्धि होगी, लेकिन व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं होगा और ये 2,636 मिमी ही रहेगा।

Grand jeep compass 1

इसके अलावा ध्यान देने वाली बात ये भी है कि जीप कम्पास (Jeep Compass) को MY2021 के तहत फेसलिफ्ट अवतार भी मिलेगा। अपडेट कार को जो स्टाइल मिलेगी, उसका इस्तेमाल आगामी 7-सीटर मॉडल में किया जाएगा। कहने का अर्थ है कि फेसलिफ्ट मॉडल और 7 सीटर एसयूवी में काफी समानाएं होंगी। हालांकि फ्रंट और रियर-एंड अलग हो सकता है।

उम्मीद है कि कंपनी 7-सीटर को पावर देने के लिए एक नए 1.3-लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में होगा। इसके अवाला डीज़ल वेरिएंट 2.0-लीटर मल्टीजेट2 डीजल इंजन को कम्पास के साथ साझा करेगा। यहां तक ​​कि नई कम क्षमता वाली पेट्रोल मोटर संभवत: अपडेटेड कंपास में आ सकती है जो मौजूदा 1.4-लीटर मल्टीएयर मोटर को बदल देगी।

कीमत की बात करें तो आगामी 7-सीटर जीप कम्पास (Jeep Compass) की कीमत 19 लाख रूपए लेकर 26 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक हो सकती है। भारत में इस कार का मुकाबला आगामी टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas), एमजी हेक्टर प्लस ( MG Hector Plus) और महिन्द्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) जैसी कारों के साथ होगा।