भारत में जनवरी 2021 से बढ़ेंगी Jawa Motorcycles की कीमत

jawa motorcycles

Jawa, Forty Two और Perak की कीमतों में बढ़ती इनपुट लागत और कमोडिटी की कीमतों को देखते हुए बढ़ोतरी की जाएगी

दमदार मोटरसाइकिल निर्माता जावा मोटरसाइकिल (Jawa Motorcycles) 1 जनवरी 2021 से अपनी बाइक्स की कीमतों में वृद्धि करने जा रही है, जिसकी वजह से जावा क्लासिक (Jawa Classic), जावा 42 (Jawa 42) और जावा पेराक बॉबर (Jawa Perak Bobber) की कीमतें प्रभावित होंगी। ये कीमतें मॉडल के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

कंपनी का कहना है कि कीमतों में वृद्धि का कारण इनपुट लागतों का बढ़ना है। जावा कंपनी भारत में हीरो मोटोकॉर्प के बाद दूसरी दोपहिया निर्माता है जिसने अपने मॉडलों के लिए मूल्य वृद्धि की पुष्टि की है। हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में कहा था कि उनके पूरे उत्पाद लाइनअप में जनवरी 2021 से प्रभावी मूल्य में 1,500 रुपये तक की वृद्धि होगी।

बता दें कि जावा मॉडल रेंज की शुरुआत जावा 42 से होती है, जिसकी कीमत 1.65 लाख रुपये से शुरू है, जो कि डबल डिस्क में 1.74 लाख रुपये तक जाती है। जावा क्लासिक की कीमत 1.74 लाख रूपए से लेकर 1.83 लाख रूपए है, जबकि जावा पेराक बॉबर की कीमत 1.94 लाख रुपये से शुरू होती है।

जावा और जावा 42 को पावर देने के लिए 298cc वाला सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिला है, जो कि 26 Bhp की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि जावा पेराक बॉबर को 334cc वाला सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिला है।

जावा का इंजन 30 Bhp की पावर और 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, यह यूनिट भी सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। भारत में जावा मोटरसाइकलों का मुकाबला मूलरूप से रॉयल एनफील्ड, होंडा हाइनेस सीबी 350 और बेनेली इम्पीरियल 400 जैसी बाइक से है।

इस बढ़ती मांग के कारण कंपनी ने देश भर में उत्पादन क्षमता और डीलरशिप संख्या दोनों को एक वर्ष से भी कम समय में अगले 50,000 की बिक्री को पंजीकृत करने का लक्ष्य रखा है। हाल के महीनों में  पेराक है जो सबसे ज्यादा बिकने वाली Jawa मोटरसाइकिल रही है।