बाइक न्यूज़

भारत में 50,000 यूनिट के पार हुई Jawa Motorcycle की बिक्री

भारत में Classic Legends ने 12 महीनों में लाकडाउन के बाद भी यह उपलब्धि हासिल की है, कंपनी भारत में Jawa भारत में 3 बाइक बेचती है

भारत में जावा (Jawa) मोटरसाइकिल बनाने और बेचने वाली कंपनी क्लासिक लिजेंड (Classic Legends) ने भारत में अपनी 50,000 जावा मोटरसाइकिलों की बिक्री की घोषणा की है। कंपनी ने यह बिक्री 12 महीने की अवधि में हासिल किया गया है, जिसमें हेल्थ क्राइसिस के कारण लॉकडाउन की अवधि भी शामिल रही है।

कंपनी का कहना है कि मोटरसाइकिलों पर ब्रांड कमांड के वेटिंग पीरियड के कारण लॉकडाउन अवधि के दौरान शून्य इन्वेंटरी थी। क्लासिक लीजेंड्स ने एक बयान में घोषणा की कि कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता और साथ ही डीलरशिप का विस्तार जारी है। दिसंबर 2020 तक भारत भर में कंपनी की डीलरशिप 200 को भी पार करने लेने की उम्मीद है।

इस उपलब्धि पर मीडिया से बात करते हुए क्लासिक लीजेंड्स के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने कहा कि भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में हम सबसे नए प्रवेशी हैं और हमें इस बात पर गर्व है कि हमनें कम समय में ही यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि तीन जावा मॉडल के साथ हमनें भारत में प्रवेश किया, जहां अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

आशीष ने कहा कि प्रभावी संचालन के 12 महीनों में 50,000 मोटरसाइकिलों के मील के पत्थर को पार करना हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह सिर्फ एक संख्या नहीं है, बल्कि हमारे ओडोमीटर पर एक महत्वपूर्ण अंकन है, जो हमें अनगिनत मील की दूरी की ओर इशारा करता है।

बता दें कि क्लासिक लिजेंड ने पड़ोंसी देश नेपाल के साथ यूरोप में भी Jawa मोटरसाइकिलों का निर्यात शुरू कर दिया है और आने वाले सालों में इसमें तेजी दिखेगी। इस वक्त जावा मोटरसाइकल के पोर्टफोलियो में तीन मोटरसाइकल मॉडल हैं, जिसमें Jawa, Jawa Forty-Two और Jawa Perak शामिल है।

कंपनी ने हाल ही में अक्टूबर 2020 के फेस्टिव सीजन अवधि के दौरान 2,000 जवा पेराक मोटरसाइकिल की डिलीवरी और बिक्री किया है। कंपनी अगले साल तक भारत में येजडी ब्रांड फिर से शुरू कर सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में येजडी ब्रांड को एक इलेक्ट्रिक बाइक के साथ पुनर्जीवित किया जाएगा।

Share

Recent Posts

भारत में बिकने वाली इन टॉप 4 मिडसाइज एसयूवी को मिलेगा नया अवतार, जानें डिटेल्स

क्रेटा, सेल्टोस, ग्रैंड विटारा और हाइराइडर जैसी लोकप्रिय मिडसाइज एसयूवी को आने वाले सालों में…

March 19, 2025

मारुति सुजुकी की भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट कारें, कीमत 10 लाख से कम

मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में कई नए मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है…

March 18, 2025

Mahindra XEV 7e सिंगल चार्ज पर देगी 500+ किमी की रेंज, जानें डिटेल्स

Mahindra जल्द ही भारत में अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप का विस्तार करेगी और XEV 7e संभवतः…

March 17, 2025

महिंद्रा XUV700 Ebony Edition भारत में हुई लॉन्च, कीमत 19.64 लाख से शुरू

महिंद्रा XUV700 Ebony Edition को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है…

March 17, 2025

फरवरी 2025 में Maruti Ertiga 7-सीटर कारों की बिक्री में टॉप पर रही, देखें टॉप 10 लिस्ट

फरवरी 2025 में टॉप 10 7-सीटर कारों की सूची में Maruti Ertiga  14,868 यूनिट के…

March 17, 2025

फरवरी 2025 में Maruti Suzuki Dzire सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही, देखें टॉप 10 लिस्ट

फरवरी 2025 में टॉप 10 सेडान की सूची में Maruti Suzuki Dzire  14,694 यूनिट के…

March 16, 2025