कुछ ऐसा हो सकता है Jawa Electric Motorcycle का डिजाइन

Jawa Electric Motorcycle Rendering3

तस्वीरों में दिखाई जा रही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जावा स्टैंडर्ड मॉडल पर बेस्ड है, जिसके डिजाइन में बदलाव देखा जा सकता है

पिछले महीने हमने सूचना दी थी कि क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) भारत के लिए एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर कार्य कर रही है और इस वक्त कंपनी की भारतीय लाइनअप में जावा (Jawa), जावा 42 (Jawa 42) और जावा पेरॉक (Jawa Perak) नाम के केवल तीन प्रोडक्ट हैं। इस तरह नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल न केवल कंपनी के प्रोडक्ट लाइन अप में विस्तार करेगी बल्कि उत्सर्जन-मुक्त व्यक्तिगत परिवहन को बढ़ावा देने में भी मदद करेगी।

भारतीय दोपहिया बाजार में ऐसे कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों की शुरूआत हुई है, जिनमें ज्यादातर नए स्टार्ट-अप्स हैं। ये ई-स्कूटर्स न केवल शहरी आवागमन के लिए अनुकूल हैं, बल्कि छोटी बैटरी और सीमित ड्राइविंग रेंज की सुविधा के साथ सस्ती कीमत पर उपलब्ध हैं।

भारत में कई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी उपलब्ध हैं, जिसमें रिवोल्ट आरवी 400 (Revolt RV400) और आगामी अल्ट्रावियोलेट एफ 77 (Ultraviolette F77) जैसे नाम है। हालांकि इनकी संख्या बहुत कम है। लिहाजा महिंद्रा के संसाधनों और टेक्नोलाजी के साथ जावा नई इलेक्ट्रिक बाइक को रेट्रो-थीम वाली डिजाइन और शानदार ड्राइविंग रेंज के साथ पेश कार सकती है।

Jawa Electric Motorcycle Rendering1

ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि आने वाली इस जावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का लुक कैसा होगा तो हाल ही में इसकी एक रेंडर इमेज आई है, जिसमें यह सुझाव मिलता है कि इस बाइक का लुक कैसा होगा। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नई इलेक्ट्रिक बाइक मौजूदा जावा मोटरसाइकिल के साथ अपनी चेसिस साझा कर सकती है, लेकिन इसका डिज़ाइन पूरी तरह से अलग होगा।

कुछ रिपोर्टों में यह भी सुझाव दिया गया है कि नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को येजदी (Yezdi) ब्रांड के नाम से लॉन्च किया जाएगा, जिसकी पूष्टि कंपनी के को-फाउंडर अनुपम थरेजा ने 2018 में की थी। उन्होंने कहा था कि Jawa के बाद Yezdi ब्रांड को भी फिर से शुरू किया जा सकता है।

Jawa Electric Motorcycle Rendering2

यह आगामी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल शायद Yezdi लाइनअप का पहला प्रोडक्ट हो सकता है। हालांकि यह सभी अटकलें हैं, क्योंकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी इस बाइक का प्रोडक्शन लोकल लेवल पर करेगी। हालांकि बैटरी सेल भारत में प्रोड्यूज नहीं होगी। ऐसे में आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस नई इलेक्ट्रिक बाइक के लिए क्या रणनीति अपनाती है।