भारत में जावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अगले साल हो सकती है लॉन्च

Jawa Electric Motorcycle Rendering3

जावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को एक बड़ा बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर लगभग 200-250 किमी की रेंज देने में सक्षम हो सकती है

क्लासिक लिजेंड्स ने 2018 के अंत में भारत में प्रतिष्ठित जावा मोटरसाइकिल ब्रांड की वापसी की थी। वर्तमान में कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में तीन मॉडल हैं, जिसमें जावा, जावा फोर्टी टू और जावा पेराक शामिल है। अब कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है, जिसमें आने वाले दिनों में प्रगति देखने को मिल सकती है।

हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कंपनी के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने कहा है कि कंपनी ने 12-15 बीएसए कर्मचारियों की एक टीम के साथ कोवेंट्री, यूके में एक छोटा R&D सेंटर स्थापित किया है, जहाँ पर जावा मोटरसाइकिलों के लिए इलेक्ट्रिक तकनीक को ब्रांड के यूके सेंटर में विकसित किया जाएगा।

आशीष सिंह ने आगे इस बात की भी पूष्टि भी की है कि भारत की सड़कों पर साल 2022 तक जावा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक के आने की उम्मीद है। भारत में इस मॉडल को विकसित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा स्थानीय सामग्री का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसका डिजाइन व स्टाइल नए जमाने की जावा बाइक जैसे होने की उम्मीद है। पर्यावरण के अनुकूल मॉडल में मौजूदा जावा और फोर्टी टू के साथ कई समानताएं हो सकती हैं क्योंकि उत्पादन लागत को कम रखने के लिए निलंबन, ब्रेक, बॉडी पैनल आदि को साझा किया जा सकता है।

Jawa Electric Motorcycle Rendering1

हालांकि जावा इलेक्ट्रिक बाइक में इलेक्ट्रिक कैरेक्टर देने के लिए ब्लू हाइलाइट्स देखने को मिल सकते हैं और यह राउंड एलईडी हेडलैंप व चार्जिंग लिड के साथ कुछ फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन एलिमेंट से लैस हो सकती है। हालांकि नई जावा इलेक्ट्रिक बाइक की अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ सकी हैं, लेकिन उम्मीद है कि इसे एक बड़े बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा।

उम्मीद है कि जावा इलेक्ट्रिक को मिला बैटरी पैक एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर लगभग 200-250 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा और इसे फ्यूल टैंक के ठीक नीचे रखा जाएगा। भारत में रॉयल एनफील्ड द्वारा भी इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च होने की अटकलें हैं। ऐसे में अगर देश में रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करती है तो इसका मुकाबला जावा इलेक्ट्रिक बाइक से होगा।

Jawa Electric Motorcycle Rendering3हाल ही में जावा मोटरसाइकिलों को दो नए कलर विकल्प मिडनाइट ग्रे और खाकी के साथ पेश किया गया है। यह नया स्पेशल एडिशन पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में भारत की जीत के नायक रहने वाले जवानों को समर्पित है। इस स्पेशल मॉडल के फ्यूल टैंक पर तिरंगा और भारतीय सेना का प्रतीक चिन्ह है, जिसकी कीमत 1.93 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है।