भारत में जावा क्रूजर (रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 प्रतिद्वंदी) 2022 में होगी लॉन्च

Custom Jawa Perak-4

जावा क्रूजर को भारत में 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है जो अपना इंजन को जावा पेराक के साथ साझा कर सकती है

क्लासिक लिजेंड ने 2018 में भारतीय बाजार में जावा ब्रांड की वापसी की थी और 3 नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया था। इन मोटरसाइकिलों को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और खरीददारों के बीच ये लोकप्रिय हुई हैं। क्लासिक लिजेंड देश में जावा ब्रांड के तहत जावा स्टैंडर्ड, जावा 42 और जावा पेराक की बिक्री करती है।

भारत में अपनी सफलता से उत्साहित होकर देश में अपनी स्थिति को और भी मजबूत करने के लिए क्लासिक लिजेंड येज्डी ब्रांड की भी वापसी की योजना बना रही है। इसके अलावा जावा अपने ब्रांड के तहत भी एक नई क्रूजर मोटरसाइकिल को लाने की योजना बना रही है, जिसे टेस्टिंग के दौरान हाल ही में देखा गया है।

तस्वीरों की मानें तो इस क्रूजर मोटरसाइकिल में गोल हेडलैंप और गोल रियर-व्यू मिरर, टियर ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक और बड़े रियर फेंडर जैसी सुविधाओं के साथ रेट्रो-स्टाइल को बरकरार रखा जाएगा। मोटरसाइकिल के साथ बड़ी और आरामदायक सीट की पेशकश की जाएगी। नई जावा क्रूजर के पेराक के प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है, जिसे क्रूजर-टाइप बाइक को समायोजित करने के लिए संशोधित किया जा सकता है।Jawa-cruiser-spotted-testing-in-Indiaसस्पेंशन के लिए मोटरसाइकिल के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन-शॉक सस्पेंशन सेट-अप होगा। यह डुअल एग्जॉस्ट पाइप के साथ आएगी और तस्वीरों में देखी गई बाइक में क्रैश गार्ड, एग्जॉस्ट, इंजन और ऑन व्हील्स पर ब्लैक ट्रीटमेंट आदि भी देखे गए हैं। आगामी जावा क्रूजर में आगे की ओर उठे हुए फुट-पेग्स, चौड़े हैंडलबार के साथ आरामदायक और ईमानदार सवारी का रुख होगा।

मोटरसाइकिल के दोनों सिरों पर ड्यूल-चैनल ABS सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक मिलने की संभावना है, जबकि फीचर्स के रूप में इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की संभावना है। यह नई मोटरसाइकिल पेराक के साथ अपना इंजन साझा कर सकती है।

बता दें कि जावा पेराक 334 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन द्वारा संचालित है और मौजूदा फॉर्म में यह इंजन 30.64 पीएस की पावर और 32.74 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हालांकि आगामी क्रूजर मोटरसाइकिल को जरूरतों के अनुरूप रिट्यून किया जा सकता है। नई क्रूजर को 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 से होगा।