जावा 42 बॉबर भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कीमत 2.06 लाख रूपए से शुरू

jawa 42 bobber-2

जावा 42 बॉबर में पेराक के साथ कई समानताएं हैं, लेकिन इसमें संशोधित एर्गोनॉमिक्स, अधिक आधुनिक डिजाइन और नई सीट शामिल है

जावा मोटरसाइकिल ने आज भारतीय बाजार में 42 बॉबर नामक एक नई बॉबर को लॉन्च करने की घोषणा की है और इसकी कीमत मिस्टिक कॉपर के लिए 2,06,500, मूनस्टोन व्हाइट कलर की कीमत 2,07,500 रूपए और टू-टोन जैपर रेड की कीमत 2,09,187 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। जावा 42 बॉबर वर्तमान में भारत में बिक्री के उपलब्ध सबसे सस्ती बॉबर है।

मिस्टिक कॉपर कलर स्कीम जावा पेराक से लगभग 2,700 रूपए सस्ती है, हालांकि इस सेगमेंट को देखते हुए इसका कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं है। इसकी कीमत को देखते इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, होंडा H’ness CB350, येज़्दी रोडस्टर जैसी मोटरसाइकिलों से है। जावा पेराक की तुलना में यह कई स्टाइल संशोधनों के साथ आती है।

क्लासिक लीजेंड्स के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने कहा कि न्यू 42 बॉबर हमारे लिए सफलता की कहानियों का एक समामेलन है। जावा 42 एक आधुनिक रेट्रो मोटरसाइकिल पर हमारा अनोखा कदम था जिसने युवाओं के बीच इतनी अच्छी तरह से क्लिक किया कि यह हमारे सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक बन गया। पेराक के साथ हमने देश में एक बिल्कुल नया ‘फ़ैक्टरी कस्टम’ सेगमेंट बनाया है और इसकी लोकप्रियता और फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है।

jawa 42 bobber-3सबसे खास बात यह है कि जावा की स्थानीय रेंज में दूसरे बॉबर में एक नई हेडलैम्प यूनिट के साथ एक नया फ्रंट डिज़ाइन है, जबकि नए ईंधन टैंक में रबर पैड के साथ एक आक्रामक रुख है। इसकी तीनो पेंट स्कीम आकर्षक लगती हैं। अन्य हाइलाइट्स में नई सिंगल-पीस सीट, एक्सपोज्ड रियर फेंडर, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लम्बे हैंडलबार पर नया स्विचगियर, एलईडी लाइटिंग सिस्टम, बार एंड मिरर, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम आदि शामिल है।

इसे पावर देने के लिए पेराक में पाए जाने वाले समान 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 30.6 पीएस की पावर और 32.7 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें पेराक के साथ बहुत कुछ समान है जिसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, डुअल-चैनल ABS सिस्टम द्वारा असिस्टेड फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, अलग-अलग पोजीशन वाले फुटपेग आदि शामिल हैं।

jawa 42 bobber

जावा 42 बॉबर संशोधित एर्गोनॉमिक्स, अधिक आधुनिक डिजाइन और एक नई सीट के साथ खुद को पेराक से अलग कर सकता है, जबकि इंजन पहले से ही एक प्रदर्शन-उन्मुख है। इसकी कीमत काफी आकर्षक दिखती है और यह देखना दिलचस्प होगा कि 350 सीसी सेगमेंट में समान कीमत वाली मोटरसाइकिलों के मुकाबले यह कैसा प्रदर्शन करती है।