भारत में अगले साल लॉन्च होगी Jaguar I-Pace इलेक्ट्रिक

jaguar I-pace

जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने पुष्टि की है कि कंपनी की आगामी लॉन्च में लाइट हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल शामिल होंगे

भारत की टाटा मोटर्स (Tata Mutors) के स्वामित्व वाली ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने भारत में इलेक्ट्रिक, लाइट हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च करने की योजना बनाई है और कंपनी ने इसकी पूष्टि भी की है। खबर के मुताबिक कंपनी जगुआर आई-पेस (Jaguar I-Pace) को भारत में भी लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इस तरह वास्तव में I-Pace हमारे बाजार में JLR का अगला लॉन्च होगा और यह एक इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी दमदार ऑफरोडर एसयूवी लैंड रोवर डिफेंडर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 73.98 लाख रूपए से शुरू है।

जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष रोहित सूरी ने कहा कि हम अब बहुत ही रोमांचक कार जगुआर आई-पेस को भारत में पेश करने के लिए तैयारी कर रहे हैं और निश्चित रूप से उत्पादों को बाजार में प्लग-इन हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड वाहन लाकर अपने ब्रांड की स्थिति को मजबूत करना जारी रखेंगे।

jaguar I-pace-2

कंपनी ने यह भी कहा कि इसके अलावा, हमारे रिटेलर नेटवर्क हमारे ग्राहकों को व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करने के लिए एक बड़े परिवर्तन की ओर जाएंगे। हमने पिछले साल यूरोप में रेंज रोवर हाइब्रिड को भी उतारा था और कंपनी के पास एक व्यापक रेंज है, जिसमें इवोक रेंज रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट, डिफेंडर और लैंड रोवर डिस्कवरी शामिल हैं जो वैश्विक स्तर पर हाइब्रिड विकल्प के साथ बेचे गए हैं।

माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम को 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर ingenium इंजन के साथ जोड़ा गया है वहीं 3.0-लीटर सिक्स-सिलेंडर इंजन को Lug-in हाइब्रिड वेरिएंट मिलता है। ग्लोबल लेवल पर कंपनी ने एक छोटा 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर मोटर भी विकसित किया है, जो इवोक में प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है। कंपनी भारत में 2.0-लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन को लॉन्च कर सकती है।

Jaguar I-Pace interior

बता दें कि भारत सरकार क्लीन इनेर्जी कार में निवेश को बढ़ावा देने के लिए देश में उन्नत बैटरी निर्माण सुविधाएं स्थापित करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन के रूप में $4.6 बिलियन की पेशकश कर रही है और इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा दे रही है। टाटा मोटर्स, टाटा केमिकल्स और टाटा पावर सहित टाटा समूह की कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों और बैटरी बनाने, चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने और बैटरी रीसाइक्लिंग प्लांट बनाने की योजना बना रही हैं। कंपनी भारत में साल 2021 की शुरुआत में इलेक्ट्रिक जगुआर I-PACE को लॉन्च कर सकती है।