iVOOMi ने लॉन्च किए S1 और Jeet इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 82,999 रूपए से शुरू

iVOOMi Electric Scooters

iVOOMi के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार से दौड़ सकते हैं और ये एक बार चार्ज होने पर 130 किमी की रेंज में देने में सक्षम हैं

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एक और नया नाम जुड़ गया है और iVOOMi एनर्जी ने भारत में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा देश में एस1 और जीत नाम के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए गए हैं। जहाँ एस1 की कीमत 84,999 रूपए है, वहीं जीत की कीमत 82,999 रूपए और जीत प्रो की कीमत 92,999 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है।

आईवूमी के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार है और ये एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 130 किमी की रेंज में देने में सक्षम हैं। भारत में एस1 को 2KW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया गया है और इसका कुल वजन 75 किलो है। कंपनी इसके साथ 2.0Kwh स्वैपेबल ली-आयन बैटरी प्रदान करती है, जिसे 3-4 घंटों में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 115 किमी चलता है और इसमें डिस्क ब्रेक भी है। वहीं आईवूमी जीत की बात करें तो इसमें 1.5kw-2 kW का बैटरी पैक है, जो एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 130 किमी की रेंज देने में सक्षम है। खरीददारों के लिए यह स्कूटर 3 कलर विकल्प में उपलब्ध है, जिसमें रेड, ब्लू और ग्रे कलर शामिल है।iVOOMi Electric Scootersअपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का कहना है कि इन्हें प्रीमियम डिजाइन और अल्ट्रा-पॉवरफुल बिल्ड के साथ उतारा गया है और इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इनका निर्माण ओईएम और घरेलू ऑटो पार्ट्स निर्माताओं पर निर्भर करता है। इन्हें स्टैण्डर्ड फीचर्स के रूप में फाइंड माई स्कूटर, 30-लीटर का बूट स्पेस और USB चार्जिंग और पार्किंग असिस्ट आदि दिए गए हैं।

इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पुणे के R&D सेंटर में इन-हाउस डिज़ाइन व विकसित किया गया है और नोएडा, पुणे और अहमदनगर के निर्माण प्लांट में इनका उत्पादन होता है। इस अवसर पर आईवूमी एनर्जी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक सुनील बंसल ने कहा कि दो साल के बड़े रिसर्च के बाद हमारी टीम ने ऐसे उत्पाद विकसित और डिजाइन किए हैं, जो भारत की सड़कों के लिए उपयुक्त हैं।

सुनील बंसल ने कहा कि हम भारतीय खरीददारों और उनकी ड्राइविंग स्थितियों को समझते हैं। iVOOMi में हमने अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य को विकसित करने की चुनौती ली है, जो हमें अपने ईवी के भीतर भिन्न तकनीकों को डिजाइन और विकसित करने के लिए प्रेरित करती है। हमें विश्वास है कि “जीत” और “एस1” का खरीददारों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा और भारत की सड़कों पर ई-वाहन क्रांति के एक नए युग की शुरुआत होगी।