इसुजु ने वी-क्रॉस, एमयू-एक्स और डी-मैक्स को किया अपडेट, मिले नए कलर और फीचर्स

isuzu dmax-10

इसुजु के वाहन अब बीएस6 स्टेज मानकों को पूरा करते हैं, साथ ही इन्हें कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं

इसुजु ने अपने पैसेंजर लाइनअप और कमर्शियल व्हीकल लाइनअप को अपडेट कर दिया है और अब इसके वाहन RDE-कम्पलायेंट पावरट्रेन के साथ पेश किए जा रहे हैं। पावरट्रेन में बदलाव के साथ कंपनी ने अपनी गाड़ियों में नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स और कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं। ब्रांड के पैसेंजर व्हीकल लाइनअप में तीन वाहन शामिल हैं, जिसमें लोअर-स्पेक हाई-लैंडर पिकअप ट्रक, वी-क्रॉस पिकअप ट्रक और एमयू-एक्स एसयूवी शामिल है। तीनों ही वाहन 1.9 लीटर, 4-सिलेंडर, डीजल इंजन से लैस है, जो कि 161 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टार्क विकसित करता है।

इसुजु मॉडल और वैरिएंट के आधार पर 6-एमटी और 6-टीसी गियरबॉक्स विकल्प और 4X2 और 4X4 लेआउट के साथ आते हैं। पैसेंजर व्हीकल रेंज में आइडल स्टॉप और स्टार्ट सिस्टम, लो फ्रिक्शन टायर्स और एटी वेरिएंट्स के साथ ऑटो ट्रांसमिशन फ्लुइड वार्मर की पेशकश की जा रही है। इसुजु हाई-लैंडर भारत का सबसे सस्ता पिकअप ट्रक है। नए अपडेट के रूप में इसे ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर डिफॉगर मिलता है। हाई-लैंडर वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।

वहीं इसुजु वी-क्रॉस को अलॉय व्हील्स पर नया ग्रे फिनिश, ग्रे ORVMs और फॉग लाइट्स के आसपास कुछ क्रोम गार्निश मिलता है। नया वालेंसिया ऑरेंज कलर यंग अपील को जोड़ता है। संभावित खरीदारों के लिए चुनने के लिए अब कुल आठ कलर हैं। वी-क्रॉस की उल्लेखनीय फीचर्स में ईएससी, टीसीएस, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल क्लाइम्ब असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स शामिल हैं और इसकी कीमत 22.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है।

isuzu dmax-11

इसी प्रकार इसुजु एमयू-एक्स में नया डायनामिक ग्रिल दिया गया है और इसकी कीमत 34.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू है। वहीं इसुजु के कमर्शियल व्हीकल लाइनअप की बात करें तो डी-मैक्स ब्रांड के तहत बेचा जाता है। सीवी लाइनअप में रेगुलर डी-मैक्स सिंगल कैब पिकअप ट्रक बॉडी और एस-कैब क्रू कैब पिकअप ट्रक बॉडी शामिल है।

इसुजु सीवी लाइनअप को अब बीएस6 पी2 मानकों को पूरा करने के लिए एग्जॉस्ट ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस की रेंज मिलती है। इसे ए-एससीआर (एक्टिव सेलेक्टिव कैटेलिस्ट रिडक्शन), एलएनटी (लीन एनओएक्स ट्रैप) और डीपीडी (डीजल पार्टिकुलेट डिफ्यूज़र) जैसे कुछ ट्रीटमेंट मिलते हैं। इसुजु का दावा है कि डी-मैक्स रेगुलर कैब और डी-मैक्स एस-कैब अपने सेगमेंट में इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल हॉट और कोल्ड ईजीआर प्राप्त करने वाले एकमात्र वाहन हैं।

isuzu MUX-10इसुजु अपने डी-मैक्स के लिए डीपीडी से संबंधित जानकारी दिखाने के लिए एक नया एमआईडी भी पेश कर रहा है। वहीं डीईएफ, औसत फ्यूल माइलेज, तत्काल फ्यूल एफिसिएंसी और डीटीई के लिए इंडीकेटर भी दिए गए हैं। इसुज़ु सीवी लाइनअप में अन्य उल्लेखनीय परिवर्तन में गियर शिफ्ट इंडिकेटर, वेरिएबल स्पीड विंडशील्ड वाइपर और एसी फिटमेंट शामिल है।

इसुजु डी-मैक्स रेगुलर कैब की कीमत 11.09 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू है, जबकि डी-मैक्स एस-कैब वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू है। वहीं डी-मैक्स रेगुलर कैब और एस-कैब 2.5 लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है और यह इंजन 78 बीएचपी की पावर और 176 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है।