इसुजु एमयू-एक्स – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

BS6-Isuzu-MUX-4.jpg

इसुजु एमयू-एक्स 1.9-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो 161 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारत में साल 2012 में प्रवेश करने वाली जापानी निर्माता इसुजु मोटर्स इंडिया किसी पहचान की मोहताज नहीं है। यह दिग्गज कंपनी देश में मेक इन इंडिया के तहत यूटिलिटी, लाइफस्टाइल और लाइट कमर्शियल वाहन की बिक्री करती है। वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में लोगों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इसुजु डी-मैक्स, एस-कैब, हाय-लैंडर, एमयू-एक्स और वी-क्रॉस जैसे 5 मॉडलों की पेशकश करती है।

इसुजु भारत में एमयू-एक्स नाम की एक प्रीमियम एसयूवी की भी बिक्री करती है, जो कि प्रीमियम सेगमेंट में पेश की जाती है। यह देश में एक लोकप्रिय एसयूवी है, जो अपनी मजबूत गुणवत्ता और विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है। इसके प्रीमियम फीचर्स भी इसे अन्य कारों के मुकाबले भीड़ में सबसे अलग खड़ा करते हैं। खरीददारों के लिए इसुजु एमयू-एक्स 4×2 और 4×4 के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

इसुजु एमयू-एक्स का आकार

इसुजु एमयू-एक्स के आकार की बात करें तो यह 4,825 मिमी लंबी, 1,860 मिमी चौड़ी और 1,840 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,845 मिमी का है और ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिमी है। इस कार की सीटिंग क्षमता 7 है और इसमें 235 लीटर का बूट स्पेस आता है, जो कि तीसरी पंक्ति को फोल्ड करके 878 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

इसुजु एमयू-एक्स के टायर

इसुजु एमयू-एक्स के रिम का साइज 18 x 7J – 33 है और टायर का साइज 255/60 R18 है, जो कि 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील पर सवारी करती है। फ्रंट सस्पेंशन में इंडीपेंटडेंट डबल विशबोन, कॉइल स्प्रिंग्स, गैस शॉक एब्जॉर्बर, स्टेबलाइजर बार दिया गया है, जबकि रियर में पेंटा-लिंक कॉइल सस्पेंशन, गैस शॉक एब्जॉर्बर, स्टेबलाइजर बार है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में ट्विन-पॉट कैलिपर्स के साथ 300 मिमी का डिस्क है, जबकि रियर में 318 मिमी का वेंटिलेटेड डिस्क है।

इसुजु एमयू-एक्स के फीचर्स और सेफ्टी

इसुजु एमयू-एक्स के फीचर्स की बात करें तो यह एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस की गई है, जबकि क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।यात्रियों के सुरक्षा के लिए इसे 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट तथा रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है। भारत में इसुजु एमयू-एक्स 6 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है, जिसमें गैलेना ग्रे, नॉटिलस ब्लू, रेड स्पाइनल माइका, ब्लैक मीका, सिल्वर मैटेलिक और सिल्की व्हाइट पर्ल शामिल है।

इसुजु एमयू-एक्स का इंजन पावर और परफार्मेंस

इसुजु एमयू-एक्स को पावर देने के लिए बीएस6 1.9-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 3600 आरपीएम पर 161 बीएचपी की पावर और 2000-2500 आरपीएम पर 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह यूनिट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के माध्यम से सभी चारों व्हील्स को पावर सप्लाई करता है। एसयूवी को अपहिल और डाउनहिल ड्राइव कंट्रोल के साथ भी पेश किया गया है। इसकी अधिकतम स्पीड 175 किसी प्रति घंटे की है।

इसुजु एमयू-एक्स का माइलेज

इसुजु का दावा है कि एमयू-एक्स 1 लीटर में 13.8 किमी का माइलेज देती है।

इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस की कीमत और प्रतिद्वंदी

इसुजु एमयू-एक्स की कीमत 4×2 वेरिएंट के लिए 33,23,000 रूपए है और 4×4 वेरिएंट के लिए 35,19,000 रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारत में इसुजु एमयू-एक्स का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, महिन्द्रा अल्टूरस G4 और एमजी ग्ल़ॉस्टर जैसी एसयूवी से है।