भारत में बीएस6 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस और हाय-लैंडर हुई लॉन्च, कीमत 16.98 लाख से शुरू

BS6-Isuzu-Vcross-5.jpg

2021 बीएस6 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस 1.9-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन से लैस जो कि 163 बीएचपी की पावर और 360 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन करता है

इसुजु (Isuzu) ने भारत में अपने बीएस6 वाहनों को लॉन्च कर दिया है, जिसमें इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस और इसुजु वी-क्रॉस हाय-लैंडर का बीएस6 एडिशन है, इसके अलावा कंपनी ने भारत में इसुजु एमयू-एक्स के बीएस6 एडिशन को भी पेश किया है। कंपनी ने इसुजु हाय-लैंडर की कीमत 16.98 लाख रूपए, इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस 4×2 आटोमेटिक Z की कीमत 19.98 लाख रूपए, इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस 4×4 Z मैन्युअल की कीमत 20.98 लाख रूपए और डी-मैक्स वी-क्रॉस 4×4 Z प्रेस्टीज ऑटोमैटिक की कीमत 24.49 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तय की है।

नई इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस को इसुजु हाय-लैंडर, 4×2 Z ऑटोमैटिक, Z प्रेस्टीज 4×4 ऑटोमैटिक और 4×4 Z मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। एक्सटेरियर में इसे बाई-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, 18-इंच के अलॉय व्हील्स और सात अलग-अलग कलर मिले हैं, जबकि केबिन में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ सात इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस की गई है।

डी-मैक्स वी-क्रॉस को सेफ्टी फीचर्स के रूप में क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6-वे एडजेस्टेबल ड्राइवर और को-पैसेंजर सीटें दी गई हैं।

BS6-Isuzu-Vcross-Hi-lander.jpg

पावर देने के लिए डी-मैक्स वी-क्रॉस को 1.9-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है, जो कि 2.5-लीटर डीजल मोटर की जगह ले रहा है। यह यूनिट 161 बीएचपी की पावर और 360 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन करता है, पावरट्रेन केवल छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है।

इसी तरह 2021 इसुजु वी-क्रॉस हाय-लैंडर कमर्शियल डी-मैक्स एस-कैब का ज्यादा प्रीमियम एडिशन है और इसे ज्यादा बड़े ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ ज्यादा खरीददारों को आकर्षित करने के लिए पेश किया गया है।

BS6-Isuzu-Vcross-6.jpg

इसमें हैलोजन हैडलैंप्स, काले रंग के रियरव्यू मिरर, व्हील कवर के साथ स्टील व्हील्स आदि दिए गए हैं। यह छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है जो 1.9-लीटर डीजल इंजन से पावर प्राप्त करता है।