Interceptor 350 RE लाइनप में बन सकती है 350cc फ्लैगशिप बाइक

royal enfield interceptor 350

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 350 को 349 सीसी वाला सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिल सकता है, इस इंजन को हाल ही में मीटिओर 350 में दिया गया है

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपने नए पीढ़ी के उत्पादों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है जिसमें हाल ही में मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को लॉन्च किया गया है। हालांकि कंपनी यही नहीं रूकने वाली है बल्कि कई नई बाइक्स भी लेकर आने वाली है। बता दें कि कंपनी ने नई Meteor 350 को एक नए J प्लेटफ़ॉर्म, डुअल क्रैडल चेसिस पर विकसित किया है।

माना जा रहा है कि जे प्लेटफार्म पर कई और नई बाइक को विकसित किया जाएगा। नई मीटिओर को बेहतर 349 cc OHC इंजन, ज्यादा प्रीमियम बिट्स और बेहतर एर्गोनॉमिक्स के साथ पेश किया गया है। इस चेन्नई स्थित रेट्रो मोटरसाइकिल निर्माता व्यापक रूप से हर तिमाही में कम से कम एक नए उत्पाद को पेश करने की योजना बनाई है।

वर्तमान में रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में 350 सीसी मॉडल में क्लासिक, बुलेट और मीटिओर शामिल है, जबकि हाल ही में एक और नई बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रॉयल एनफील्ड की ओर से सबसे प्रीमियम 350 सीसी की पेशकश के रूप में बैठने की संभावना कई कारणों से अधिक है और इसे इंटरसेप्टर 350 नाम दिया जा सकता है।

All-New Royal Enfield Interceptor 350

इसके अलावा इस साल की शुरुआत में, इस साल की शुरुआत में, ब्रांड को ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन को नए रोडस्टर से मिलता-जुलता परीक्षण करते हुए देखा गया था और लगभग दस महीनों के बाद, यह फ्लैगशिप इंटरसेप्टर 650 के साथ बॉडी पैनल साझा करते हुए विकसित हुई है।। यह बाइक भारत में Honda H’ness CB350 का एक प्रमुख कॉम्पिटेटर हो सकता है।

टेस्टिंग मॉडल में बाइक के टेल लैंप, टर्न इंडीकेटर बड़ी बाइक इंटरसेप्टर 650 की तरह रहने के संकेत दिए हैं। हालांकि हैंडलबार सेटअप के साथ एलईडी लाइट की पेशकश की जाएगी या नहीं। फिलहाल इसकी पूष्टि होना बाकी है। बाइक के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल-चैनल ABS सिस्टम, डिस्क ब्रेक, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्राईपर नेविगेशन के साथ साझा करने की उम्मीद है।

पावर देने के लिए नई नई इंटरसेप्टर 350 को मीटिओर में ड्यूटी कर रहे 349 cc वाला सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलने की सबसे ज्यादा संभावना है। यह पावरट्रेन 20.4 पीएस की पावर और 27 एनएम के पीक टॉर्क को जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 350 की कीमत लगभग 2.10 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।