भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 BS6 कारें

tata-altroz 1

यहां दी गई कारें भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें हैं और ये नए बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों को भी पूरा करती हैं

किसी भी कार की खरीददारी का सबसे महत्वपूर्ण कारक उस कार का माइलेज और फिर बात अगर भारत के संदर्भ में की जाए तो यहां के लोग किफायती कारों को प्राथमिकता देते हैं। हालांकि भारत में बीएस6 नार्म्स लागू होने के बाद कई डीजल कारों को बंद कर दिया है, लेकिन अभी यहां के बाजार में कई बीएस6 कारें पेश हुई हैं, जो न केवल नए उतसर्जन मानकों को पूरा करती है बल्कि ज्यादा माइलेज भी देती हैं। हम इस लेख में आपको भारत में उपलब्द इन्हीं 5 कारों के बारे मे बताने जा रहे हैः

1. हुंडई औरा (Hyundai Aura)

Hyundai Aura-2

हुंडई औरा इस वक्त भारत में उपलब्ध सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल कार है। इस कार में 1.2-लीटर डीज़ल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 75 Hp की पावर और 190 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। हुंडई ऑरा डीजल-एएमटी की फ्यूल इकोनमी 25.40 किमी प्रति लीटर है, जबकि डीजल-मैनुअल का माइलेज 25.35 किमी प्रति लीटर है। इसकी कीमत 7.74 लाख रूपए से लेकर 9.23 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है।

2. टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) ​​

tata altroz-4

टाटा की आल न्यू प्रीमियम हैचबैक वर्तमान में भारत में 25.11 किमी प्रति लीटर के साथ भारत की सबसे कुशल डीजल हैचबैक है। यह कार सिंगल इंजन-गियरबॉक्स संस्करण में उपलब्ध है और इसे पावर देने के लिए 1.5-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन मिला है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 90 Hp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की कीमत 6.99 लाख रूपए से लेकर 9.34 लाख रूपए तक है।

3. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)

Hyundai Grandi10 Nios

हुंडई की 1.2-लीटर U2 CRDi यूनिट वर्तमान में भारत में उपलब्ध सबसे छोटा डीजल इंजन है। ग्रैंड आई 10 निओस में यह 3-सिलेंडर यूनिट 75 Hp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है। डीजल-मैनुअल निओस करीब 25.1 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 6.75 लाख रूपए से लेकर 8.04 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है।

4. हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna)

Hyundai Verna

हुंडई वेर्ना बीएस6 मॉडल की शुरुआती कीमत 9.31 लाख रुपए है। आउटगोइंग वेर्ना जहां 1.6 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर डीजल और 1.6 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थी। वहीं नई वेर्ना 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स के साथ पेश की गई है। हाल ही में बीएस6 वेर्ना के ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा सर्टिफाइड माइलेज के आंकड़े सामने आए हैं, जिसके मुताबिक, इसमें 25 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज है। हुंडई वेर्ना की कीमत 9.30 लाख रूपए से लकेर 15.09 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है।

5. होंडा अमेज़ (Honda Amaze)

Honda Amaze

कॉम्पैक्ट सेडान होंडा अमेज़ मैनुअल डीजल वेरिएंट की फ्यूल इकोनमी 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसे पावर देने के लिए 1.5-लीटर 4-सिलेंडर, टर्बो-डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 100 Hp की पावर  और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है। इसके अलावा अमेज का सीवीटी-ऑटोमैटिक डीजल एडिशन 21 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसकी कीमत 7.34 लाख रूपए से लेकर 8.19 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है।