भारत की पहली मॉडिफाइड महिंद्रा थार एसयूवी जो रैली केबिन से है लैस

modified-Mahindra-Thar-rally-cabin-Vin-4x4-img1

विन 4×4 द्वारा संशोधित महिंद्रा थार को देखें, जो रैली केबिन से लैस की गई है और कुछ शानदार ऑफ-रोड मोड को भी सपोर्ट करती है

महिंद्रा थार को भारत में पिछले साल 2 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था और यह ऑफ रोडर एसयूवी देश में एक लोकप्रिय कार बनकर उभरी है। कंपनी को अब तक इस कार की 75,000 यूनिट की बुकिंग मिली है और देश भर में 30,000 यूनिट की डिलीवरी की जा चुकी है। भारत में थार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इसके कई कस्टमाइज मॉडल भी देश में देखे जा सकते हैं।

हाल ही में एक और कस्टमाइज़ थार सामने आई है, जिसके केबिन को एक रैली केबिन में बदला गया है। यह मॉडिफिकेशन VIN 4×4 द्वारा किया गया है। मॉडिफाई की गई कार में प्रतीत होता है कि थार की पिछली सीटों को हटाया गया और फिर उन्हें रैली केबिन के साथ बदल दिया गया है। कस्टम शॉप ने थार एसयूवी के अंदर रहने वालों की सुरक्षा के लिए रियर रोल केज को भी लगाया है।

ऑफ-रोडिंग के दौरान परिवेश को हल्का करने के लिए एलईडी स्पॉटलाइट्स लगाए गए हैं। थार के एलईडी यूनिट के लिए स्टॉक हेडलाइट्स को भी बदल दिया है, जबकि रियर बंपर पर अतिरिक्त ब्रेक लाइट्स लगाई गई हैं। ऑफ-रोडिंग के दौरान अधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए मॉडिफिकेशन शॉप द्वारा अंडरबॉडी प्रोटेक्शन लगाया गया है, जबकि एसयूवी के किनारों पर रॉक स्लाइडर्स भी हैं। टो हुक और फॉग लैंप के साथ एक ऑफ-रोड स्पेक फ्रंट बम्पर भी है।modified-Mahindra-Thar-rally-cabin-Vin-4x4-img3हालांकि इस मॉडिफिकेशन में कितना खर्च आया है। इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन कुल मिलाकर यह काफी शानदार लगता है। वर्तमान में भारतीय बाजार में थार को 12.78 लाख रूपए से लेकर 15.08 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए की कीमत में बेचा जाता है। भारत में इस एसयूवी का मुकाबला फोर्स गुरखा से है, जिसकी कीमत 13.59 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए रखी गई है।

महिंद्रा थार को पावर देने के लिए 2.0-लीटर, पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जिसमें पेट्रोल इंजन 150 पीएस की अधिकतम पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि डीजल इंजन 150 पीएस की अधिकतम पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है।modified-Mahindra-Thar-rally-cabin-Vin-4x4-img4थार को फैक्ट्री फिटेड हार्डटॉप और कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप के साथ पेश किया जाता है। जबकि पिछले जेनरेशन थार को केवल सॉफ्ट-टॉप के रूप में पेश किया गया था। हार्ड-टॉप के कई फायदे हैं। यह साफ्ट टॉप की तुलना में अधिक टिकाऊ, साफ करने में आसान है।