भारत की पहली Jeep रैंगलर Rubicon की बेंगलुरू में हुई डिलीवरी

Jeep Rubicon Delivery

भारत में जीप रैंगलर रूबिकॉन (Jeep Wrangler Rubicon) की डिलीवरी शुरू हो गई है और बैंगलोर में एक ग्राहक को पहली एसयूवी डिलीवर की गई है

अमरिकी ब्रांड फिएट क्रिसलर मोटर्स (FCA) ने मार्च में जीप रैंगलर रूबिकॉन (Jeep Wrangler Rubicon) को इन्ट्रोड्यूज किया था। इस एसयूवी की डिलीवरी मार्च में ही होने की उम्मीद थी, लेकिन भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण देरी हुई। हालांकि अब इंतजार खत्म हो गया है और भारत में इस एसयूवी की पहली यूनिट डिलीवर की जा चुकी है।

कंपनी ने भारत में जीप रैंगलर रूबिकॉन (Jeep Wrangler Rubicon) की डिलीवरी शुरू कर दी है और बेंगलुरू के एक ग्राहक को पहली यूनिट दी गई है। इस एसयूवी को हमारे देश में सीबीयू रूट के माध्यम से लाया गया है, जिसकी कीमत 68.94 लाख (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू है। ये कार थ्री-डोर्स और फाइव-डोर्स के दोनों एडिशन में उपलब्ध है।

जीप रैंगलर रूबिकॉन को पावर देने के लिए 2.0-लीटर के 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 265 PS की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है जो रॉकट्रैक 4×4 ऑल-व्हील-ड्राइव के माध्यम से सभी व्हील को पावर सप्लाई करता है।

Jeep Rubicon Delivery-4

गौरतलब है कि जीप रैंगलर (Jeep Wrangler) पहले से ही इंटरनेशनल लेवल की सबसे टफ ऑफ-रोडर्स में से एक है, जबकि रुबिकॉन को इस एसयूवी से एक कदम और ऊपर बताया जा रहा है। रैंगलर रूबिकॉन को कम-रेसियो वाले क्रॉउल मोड का लाभ मिल रहा है और रेग्यूलर रैंगलर की तुलना में इसका ग्राउंड क्लीयरेंस बेहतर है।

जीप रैंगलर रूबिकॉन (Jeep Wrangler Rubicon) में फीचर्स की एक लंबी सीरीज प्राप्त होती है, जो इसे ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक बनाते हैं। एसयूवी के प्रमुख हाईलाइट्स में इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन, ट्रेलर स्वे कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, पार्क असिस्ट, टीपीएमएस (टायर प्रेशर मैनेजमेंट सिस्टम), 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल जोन क्लाइमेट आदि शामिल हैं।