2021 Tata Safari की पहली यूनिट पंजाबी स्टार परमिश वर्मा को हुई डिलीवर

Tata Safari Delivery

भारत में 2021 टाटा सफारी की डिलीवरी शुरू हो गयी हैं और पंजाब में पहली यूनिट परमिश वर्मा को सौंपी गईं है

घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस सप्ताह भारत में अपनी आल न्यू एसयूवी टाटा सफारी (2021 Tata Safari) को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 14.69 लाख रुपये से लेकर 21.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। अब कंपनी ने इस एसयूवी की आधिकारिक डिलीवरी शुरू कर दी है, जिसकी पहली यूनिट पंजाब के अभिनेता, गायक और निर्देशक परमिश वर्मा को प्रदान की गई है।

अभिनेता को पहली टाटा सफारी चंडीगढ़ के RSA Motors द्वारा डिलीवर की गई है। डिलीवरी लेने के बाद परमिश वर्मा ने कहा कि मैं लॉन्च की घोषणा के बाद से ही ऑल-न्यू टाटा सफारी का मालिक बनना चाहता था और यह किसी सपने के सच होने जैसा है। मैं बचपन से ही टाटा गाड़ियों का प्रशंसक रहा हूं और पहले भी टाटा सफारी के पहले जेनरेशन को खरीद चुका हूं।

परमिश वर्मा ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि टाटा मोटर्स ने सफारी को इसके नए अवतार में लॉन्च किया है और यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं टाटा की इस प्रतिष्ठित एसयूवी का पहला खरीददार बना हूं। नई सफारी आधुनिक सुविधाओं से लैस और स्टाइलिश है। इसलिए मैं अपनी नई ड्राइव के लिए बहुत खुश हूं और इसे अपने फैमिली व दोस्तों को डेडिकेट करता हूं।

Tata Safari Delivery-2

बता दें कि टाटा मोटर्स ने नई सफारी को 6 और 7 दोनों सीटिंग लेआउट में पेश किया है। परमिश ने SUV के टॉप-एंड XZA+ ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदा है। यह वेरिएंट बड़े पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, कैप्टन सीटें, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, आईआरए कनेक्टेड कार फीचर्स, ओएस्टर व्हाइट इंटीरियर, एशवुड ग्रे थीम वाले डैशबोर्ड के साथ आता है।

डिलीवरी के संदर्भ में बात करते हुए टाटा मोटर्स के रिजनल मैनेजर हिमांशु बस्सी ने कहा कि हम पंजाब के पहले सफारी मालिक परमिश वर्मा को इसकी चाभी सौंपते हुए काफी उत्साहित हैं। वर्मा अपने गायन और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं और हम उनको नए अवतार की सफारी का पहला खरीददार बनने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।

2021 Tata safari-17

बता दें कि टाटा सफारी मूलरूप से साल 2019 में लॉन्च की गई टाटा हैरियर का तीन पंक्ति वाला एडिशन है, लेकिन यह हैरियर की तुलना में लंबा और ऊंचा है। कार को पावर देने के लिए हैरियर से लिया गया 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिला है जो कि 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आता है।

टाटा मोटर्स ने नई सफारी के साथ इसके एक एडवेंचर एडिशन की भी पेशकश की है, जो कि XZ+ ट्रिम पर आधारित है। कंपनी ने सफारी को मूलरूप से ऑटो एक्सपो 2020 में टाटा ग्रेविटास के रूप में पेश किया था, जबकि इसी शो में टाटा एचबीएक्स को भी कॉन्सेप्ट के रूप में शोकेश किया गया था। टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में एचबीएक्स को भी टाटा हॉर्नबिल के नाम से उतार सकती है।