सितंबर 2021 में निसान की बिक्री में दर्ज हुई 261 फीसदी की भारी वृद्धि

Nissan Magnite
Current Nissan Magnite

सितंबर 2021 में निसान इंडिया ने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 2816 यूनिट कारों की बिक्री है, जो कि सालाना आधार पर 261 फीसदी की भारी वृद्धि है

सेमी कंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के बीच भारत में भारत में कई बड़े कार निर्माताओं ने न केवल अपने उत्पादन में कमी देखी है, बल्कि बिक्री में भी गिरावट दर्ज की है, लेकिन बात अगर निसान इंडिया की बिक्री को लेकर हो तो इस कंपनी की सूरत सबसे अलग रही। वास्तव में सितंबर 2021 में भारतीय बाजार में निसान इंडिया ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर जितने फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, उतना कोई अन्य कंपनी दर्ज नहीं पाई है।

निसान इंडिया ने सितंबर 2021 में कुल मिलाकर 2,816 वाहनों की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 780 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 261 फीसदी की वृद्धि है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही में निसान इंडिया ने 18,591 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले सालाना आधार पर 459 फीसदी की वृद्धि है।

निसान इंडिया ने इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में पिछले वर्ष की तुलना में 159 फीसदी की वृद्धि के साथ 18,608 यूनिट की बिक्री की है। बिक्री के आकड़ों पर बात करते हुए निसान मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस फेस्टिव सीजन में बुकिंग के मजबूत आकड़ों के साथ हमारी कारों के प्रति खरीददारों की भावना बहुत ही सकारात्मक है।

nissan-magnite-3.jpgराकेश ने आगे कहा कि कंपनी को अब तक बिग, बोल्ड और ब्यूटीफुल निसान मैग्नाइट के लिए 65,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हुई है और यह समय के साथ और भी मजबूत हो रही है। हम सेमी-कंडक्टर की आपूर्ति की कमी के बीच भी खरीददारों की उम्मीद पर खरा उतर रहे हैं और हमारी मैग्नाइट एक गेम चेंजर एसयूवी बनकर उभरी है।

कंपनी ने कहा कि हम निसान मैग्नाइट की ज्यादा से ज्यादा डिलीवरी को सुनिश्चित करने के लिए अपने डीलर भागीदारों के साथ लगातार कार्य कर रहे हैं। बता दें कि निसान इंडिया ने हाल ही में निसान मैग्नाइट के लिए अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म शॉप एट होम के हिस्से के रूप में पहला इनोवेटिव वर्चुअल सेल्स एडवाइजर भी लॉन्च किया है, ताकि खरीददारों के कार खरीदने के अनुभव को बढ़ाया जा सके।Nissan-Kicks-5.jpgवर्चुअल सेल्स एडवाइजर निसान खरीददारों को रीयल-टाइम पर्सनल प्रोडक्ट एक्सपर्ट इंटरैक्शन से लैस करता है और कार के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यह सेवा उत्पाद और स्वामित्व संबंधी प्रश्नों का उत्तर देता है और विभिन्न सुझाव, फाइनेंस की जानकारी, वर्चुअल टेस्ट ड्राइव के साथ-साथ कार को ऑनलाइन बुक करने का विकल्प भी देता है।

निसान इंडिया भी सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करता है जो खरीददारों को दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद और चेन्नई में ‘व्हाइट प्लेट’ और “बाय बैक ऑप्शन” के साथ वाहन रखने में सक्षम बनाता है। यह प्लान जीरो डाउन पेमेंट, जीरो इंश्योरेंस कॉस्ट, जीरो मेंटेनेंस कॉस्ट के साथ आता है। कंपनी के पास कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (सीएसडी) में निसान और डैटसन उत्पादों की पूरी सीरीज भी है, जो देश के रक्षा कर्मियों को विभिन्न प्रकार की छूट देता है।