भारत में हीरो एक्सट्रीम 160आर स्टील्थ एडिशन की तस्वीरें हुई लीक, जल्द होगी लॉन्च

Hero Xtreme 160R Stealth Edition

हीरो एक्सट्रीम 160आर स्टील्थ एडिशन को कुछ विजुअल अपडेट मिलेंगे और साथ ही इसे 4V इंजन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल सकती है

देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय़ बाजार में जून 2020 में 160 सीसी सेगमेंट में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल एक्सट्रीम 160R को लॉन्च किया था, जो कि भारत में अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक बनकर उभरी है। भारतीय बाजार में इस बाइक को अच्छी शुरूआती प्रतिक्रिया मिली और सितंबर 2020 में इसकी लगभग 13,000 यूनिट की रिकार्ड बिक्री हुई थी।

हीरो मोटोकॉर्प ने कुछ समय बाद एक्सट्रीम 160आर के 100 मिलियन एडिशन को लॉन्च किया था, जबकि अब कंपनी अपनी इस पेशकश को और भी खास बनाने के लिए एक नए वेरिएंट को जोड़ने की योजना पर कार्य कर रही है, जिसके तहत इस बाइक के एक नए एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा।

दरअसल हाल ही में हीरो एक्स्ट्रीम 160आर स्टील्थ एडिशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे मैट ब्लैक कलर स्कीम प्राप्त हुआ है। वर्तमान में इस मोटरसाइकिल को पर्ल सिल्वर व्हाइट, स्पोर्ट्स रेड, वाइब्रेंट ब्लू और 100 मिलियन लिमिटेड एडिशन के साथ पेश किया जाता है, लेकिन उम्मीद है कि एक्स्ट्रीम 160आर स्टील्थ एडिशन की कीमत मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले थोड़ा ज्यादा प्रीमियम हो सकती है।Hero Xtreme 160R Stealth Editionएक्सट्रीम 160आर स्टील्थ एडिशन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। इस एडिशन को एलईडी हेडलैंप, टर्न सिग्नल और डेटाइम रनिंग लाइट, सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक सस्पेंशन, रेड रिम स्टिकर्स, ग्राफिक अपडेटेड हेडलैंप क्लस्टर, फ्यूल टैंक एक्सटेंशन पर एक्सट्रीम स्टेल्थ बैजिंग, ब्लैक अलॉय व्हील्स आदि मिल सकता है।

वर्तमान में 160R को फ्रंट डिस्क और डुअल डिस्क के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसकी कीमत 1.14 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू है। एक्स्ट्रीम 160आर लाइट चेसिस और फुर्तीली हैंडलिंग विशेषताओं के लिए जानी जाती है और कंपनी का दावा है कि यह अच्छा माइलेज देती है। भारत में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला बजाज पल्सर एनएस160, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V और होंडा ह़ॉर्नेट 2.0 जैसी मोटरसाइकिलों से है।Hero Xtreme 160R Stealth Editionहीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 160आर को पावर देने के लिए 163 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया है, जो कि 15 बीएचपी की पावर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि य़ह बाइक 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। हीरो इस इंजन को एक्सपल्स एडवेंचर के समान ही 4V ट्रीटमेंट देगी और इसकी वजह से इसकी हाईवे राइडेबिलिटी में सुधार होगा।