हुंडई की आने वाली एसयूवी का नाम होगा EXTER, टाटा पंच से करेगी मुकाबला

hyundai casper

हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी भारत में इस साल EXTER नाम से लॉन्च की जाएगी और यह ग्रैंड i10 निओस और औरा के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी आने वाली माइक्रो एसयूवी के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है और इसे हुंडई  Exter नाम दिया गया है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने पर यह ब्रांड की एसयूवी रेंज में शामिल होगी, जिसमें पहले से ही वेन्यू, क्रेटा, अलकाज़ार, टक्सन, कोना इलेक्ट्रिक और Ioniq 5 शामिल हैं।

हुंडई Exter को पोर्टफोलियो में वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी के नीचे रखा जाएगा और यह ग्रैंड i10 निओस और औरा के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी यह 5-सीटर जल्द ही अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी और आने वाले महीनों में इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों में हुंडई Exter की टीज़र तस्वीरें कई बार सामने आ चुकी हैं और यह ब्रांड के अनुसार Gen Z ग्राहकों को लक्षित करेगी।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ, तरुण गर्ग ने नाम की घोषणा पर बोलते हुए कहा, “हमें अपनी नई एसयूवी हुंडई EXTER के नाम की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, जो कि जेन Z खरीदारों की नब्ज की मिसाल है, जबकि उन्हें स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन के साथ सशक्त बनाकर उनकी घूमने की इच्छा को पूरा करती है। एसयूवी बॉडी स्टाइल के साथ हुंडई EXTER हमारी लाइन अप में आठवां मॉडल है और हमें विश्वास है कि हमारे परिवार का यह नया सदस्य एसयूवी की बिक्री में हमारी वृद्धि को और बढ़ावा देगा।

Hyundai exter-2

देश के दूसरे सबसे बड़े कार निर्माता का कहना है कि EXTER ‘सड़क, यात्रा और आराम का प्रतीक’ है। कहा जाता है कि यह ग्राहकों को उत्साहित करने और उन्हें जगह दिलाने के लिए तैयार है। यह अपने आसपास की प्राकृतिक दुनिया से प्रेरणा लेता है और ‘एक ऐसी पहचान जो बाहरी है और बाहर पर केंद्रित है’ को दर्शाता है।

हुंडई Exter सीधे तौर पर टाटा पंच से प्रतिस्पर्धा करेगी और संभवतः 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगी जो पहले से ही ग्रैंड i10 निओस, i20, और और अन्य में उपलब्ध है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या फाइव-स्पीड AMT के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं इसे 1.0 लीटर थ्री-पॉट टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है जो लगभग 120 पीएस की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा।

Hyundai exter

इसे सीएनजी वैरिएंट में भी पेश किया जा सकता है। हुंडई Exter को पहले ही सार्वजनिक सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है और यह वैश्विक कैस्पर से स्टाइलिंग संकेत लेती है। इसमें इंटीरियर में ग्रैंड आई10 निओस के साथ कई समानताएं होंगी।