
हुंडई 10 जुलाई को भारत में एक्सटर माइक्रो एसयूवी को लॉन्च करेगी, वहीं अगले कुछ महीनों में 3 मॉडलों के आने की संभावना है
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपने पोर्टफोलियो के विस्तार पर काम कर रही है और कंपनी ने हाल ही में नई जेनेरशन वेर्ना सेडान को लॉन्च किया था। कंपनी अगले 12 महीनों के भीतर चार नए मॉडल को लॉन्च करने पर काम कर रही है। यहाँ हमने इनके बारे में जानकारी दी है।
1. हुंडई एक्सटर
हुंडई 10 जुलाई को भारत में एक्सटर माइक्रो एसयूवी को लॉन्च करेगी। यह संभवतः लगभग 6.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च होगी। एक्सटर परिचित 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा जाएगा। एक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एक सीएनजी संस्करण भी पेश किया जाएगा। एक्सटर में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर आदि सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
2. हुंडई वेर्ना एन लाइन
नई जनरेशन हुंडई वेर्ना को कुछ महीने पहले ही पेश किया गया था और इसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया है। मिडसाइज सेडान वर्तमान में अपने सेगमेंट में बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर है और यह पिछले मॉडल की तुलना में एक बड़ा बदलाव है। हाल की जासूसी छवियों के आधार पर, हुंडई आने वाले महीनों में वेर्ना के एन लाइन वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर सकती है।
इसके बाहरी और आंतरिक संवर्द्धन की संभावना होगी जबकि इसके सस्पेंशन को कड़ा किया जा सकता है और एग्जॉस्ट को ट्यून किया जा सकता है। इसके केवल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है। हुंडई पहले से ही भारत में N लाइन स्पेक i20 और वेन्यू को बेचती है।
3. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
बहुप्रतीक्षित फेसलिफ्टेड हुंडई क्रेटा के 2024 की शुरुआत में शोरूम में आने की उम्मीद है और इसमें पूरी तरह से नया फ्रंट फेशिया और रियर होगा। आंतरिक भाग में ADAS तकनीक सहित कई अपडेट प्राप्त होंगे, जबकि इसे एक नया 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 160 पीएस की अधिकतम पावर और 253 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करेगा। इसे 6-स्पीड iMT या सेवन-स्पीड DCT के साथ जोड़ा जाएगा।
4. हुंडई i20 फेसलिफ्ट
हुंडई i20 का हल्का ताज़ा संस्करण पहले से ही यूरोपीय बाजार में बिक्री पर है और हाल ही में इंटरनेट पर सामने आई जासूसी छवियों को देखते हुए भारत को जल्द ही कॉस्मेटिक संशोधन मिलेंगे। इसके इंजन में बदलाव की उम्मीद नहीं है, जबकि इसे कुछ नई सुविधाएँ प्राप्त हो सकती हैं।