हुंडई भारतीय बाजार में जल्द लाएगी 2 नई एसयूवी, जानिए डिटेल्स

hyundai creta n line

हाल ही में लॉन्च हुई नई जेनेरशन वेर्ना सेडान के बाद अब हुंडई भारतीय बाजार में जल्द ही एक्सटर और क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने इस साल मार्च में अपनी नवीनतम सेडान नई जेनेरशन वेर्ना को लॉन्च किया था। इसके अलावा, कोरियाई कार निर्माता ने ग्रैंड आई10 और औरा के फेसलिफ्ट मॉडल पेश करके इनके मौजूदा लाइन-अप को भी अपडेट किया है। कंपनी जल्द ही एक नई माइक्रो-एसयूवी एक्सटर को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। वहीं क्रेटा फेसलिफ्ट भी पाइपलाइन में है। आइए इस लेख में कंपनी की इन दोनों आने वाली एसयूवी पर एक नजर डाल लेते हैं।

1. हुंडई एक्सटर

हुंडई ने अपनी एक्सटर माइक्रो एसयूवी को बाजार लॉन्च करने से पहले इसकी तस्वीरों को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। कंपनी इसे 10 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। हुंडई एक्स्टर को 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कराया जा सकता है। आपको बता दें कि एक्सटर कुल 5 ट्रिम्स- EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट में उपलब्ध होगी। इसे ग्रैंड i10 निओस के प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है और इसे पावर देने के लिए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, साथ ही यह सीएनजी में भी उपलब्ध होगी।

इसका पावर आउटपुट और ट्रांसमिशन विकल्प ग्रैंड आई10 निओस और औरा के समान होंगे। फीचर्स की बात करें तो इसमें मानक के रूप में 6 एयरबैग और हाई ट्रिम्स में सिंगल पेन सनरूफ मिलती है। लॉन्च होने के बाद एक्सटर लगभग 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में सिट्रोएन C3 और टाटा पंच जैसी कारों को टक्कर देगी।

2. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

बाजार में बहुप्रतीक्षित कारों में से एक, हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 2023 की पहली छमाही में पेश करने का अनुमान था। हालांकि, कंपनी ने इसे कुछ समय के लिए स्थगित करने का फैसला किया है, क्योंकि मौजूदा मॉडल बहुत अच्छा कर रहा है और बिक्री चार्ट में टॉप पर है। नवीनतम मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस एसयूवी को 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

नई क्रेटा को डिजाइन अपडेट मिलने वाले हैं, जो ब्रांड की नवीनतम वेर्ना सेडान के अनुरूप होंगें। वहीं ये एसयूवी अंतर्राष्ट्रीय स्पेक मॉडल से अलग होने वाली है। क्रेटा फेसलिफ्ट में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स के साथ इंटीरियर में भी मामूली बदलाव होने की संभावना है।