हुंडई भारत में अगले 1 साल के अंदर लॉन्च करेगी 4 नई दमदार एसयूवी

hyundai creta n line

हुंडई भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है और अगले 1 साल के अंदर भारत में 4 नई एसयूवी को लॉन्च करेगी

भारत में एसयूवी सेगमेंट की बात हो तो निश्चित तौर हुंडई इंडिया का नाम लिया जा सकता है और यह कंपनी देश में अपनी सफलता के नए रिकार्ड लिख रही है। वर्तमान में हुंडई भारतीय बाजार में क्रेटा, वेन्यू और टक्सन जैसी एसयूवी की बिक्री करती है, जबकि भविष्य में कंपनी के पास कम से कम 4 नई एसयूवी को लॉन्च करने की योजना है। लिहाजा यहाँ उन 4 नई हुंडई एसयूवी को सूचीबद्ध किया गया है, जो भारत में अगले 1 साल में लॉन्च होंगी।

1. नई जेनरेशन हुंडई टक्सन

हुंडई ने भारत में नई जनरेशन टक्सन का अनावरण कर दिया है और इसे भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। इसके बाहरी हिस्से की सबसे बड़ी खासियत पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न के साथ एक नया फ्रंट ग्रिल है जो दोनों तरफ एलईडी डीआरएल के साथ सहजता से एकीकृत होती है। साइड प्रोफाइल को शार्प कट्स और क्रीज द्वारा और अलॉय व्हील डिजाइन के एक नए सेट के साथ जोड़ा गया है। फीचर्स में इसे पैनोरैमिक सनरूफ, 60+ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, लेवल 2 ADAS फीचर्स (कैमरे और रडार का उपयोग) आदि मिलते हैं। इसे पावर देने के लिए 2.0 लीटर और 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलता है।

hyundai tucson-15

2. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई क्रेटा वर्तमान में मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और अब इस एसयूवी को फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है। माना जा रहा है कि क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को इस वित्त वर्ष के अंत से पहले लॉन्च किया जाएगा। क्रेटा फेसलिफ्ट में नया फ्रंट फेसिया, नई एलईडी हेडलाइट्स, अपडेटेड फीचर्स और अपग्रेडेड कनेक्टेड कार टेक मिलेगा। क्रेटा को ADAS फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है, लेकिन इसका पावरट्रेन विकल्प मौजूदा वर्जन के समान रहेगा।

Hyundai Kona Electric Facelift

3. नई जेनरेशन हुंडई कोना ईवी

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक भारत में पेश होने वाली पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक रही है और वर्तमान में इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और टाटा नेक्सन ईवी मैक्स जैसी कारों से है। कंपनी वर्तमान में भारतीय बाजार के लिए नई कोना ईवी पर काम कर रही है, जिसमें अपडेटेड स्टाइल, नया केबिन और अन्य फीचर्स मिलेंगे और यह पहले के मुकाबले बेहतर होगी। कंपनी कोना ईवी में कई और भी बदलाव कर सकती है।

hyundai ioniq5-4

4. हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक

हुंडई ने ने हाल ही में 2022 की दूसरी छमाही में आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को लॉन्च करने की पुष्टि की है। यह कार किआ ईवी6 की तरह E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, हालाँकि आयोनिक 5 को स्थानीय स्तर पर असेंबल किया जाएगा। इसलिए इसकी कीमत ईवी6 के मुकाबले कम होगी। आयोनिक 5 को सिंगल मोटर और डुअल-मोटर AWD के साथ दो विकल्पों में पेश किया जाएगा।