हुंडई भारत में 20,000 करोड़ रुपए का करेगी निवेश, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में राज़ करने की तैयारी

new kona

हुंडई नए उत्पादों को विकसित करने और प्लेटफार्म के आधुनिकीकरण के लिए 2032 तक तमिलनाडु राज्य में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने पुष्टि की है कि वह चरणबद्ध तरीके से बड़ी रकम का निवेश करेगी। इस रणनीति के तहत कंपनी तमिलनाडु राज्य में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश इस वर्ष से शुरू होगा, जो कि 2032 तक चलेगा। इस निवेश के माध्यम से कंपनी नए उत्पादों को विकसित करेगी और वाहन प्लेटफार्मों का आधुनिकीकरण करेगी।

दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन के लिए तमिलनाडु को अपने केंद्रीय सेंटर के रूप में स्थापित किया है। यह प्रति वर्ष 1.78 लाख यूनिट की क्षमता वाली बैटरी असेंबली यूनिट स्थापित करेगी। इसके अलावा हुंडई देश में बढ़ते चार्जिंग के बुनियादी ढांचे का सपोर्ट करने में मदद करने के लिए अगले 5 सालों में 100 EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।

कंपनी श्रीपेरंबुदूर संयंत्र में अपनी विनिर्माण क्षमता का विस्तार सालाना 8.5 लाख यूनिट तक करेगी और ज्यादा इलेक्ट्रिक और आईसीई वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें कंपनी सबसे पहले हुंडई Exter माइक्रो एसयूवी को पेश करेगी, जिसका मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होगा। हुंडई एक्सटर मूलरूप से ग्रैंड i10 निओस के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

यह एसयूवी 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे 5-स्पीड MT और AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं सीएनजी वर्जन केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। इसे एक विस्तृत रेंज में पेश किया जाएगा और यह ब्रांड के पोर्टफोलियो में वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी के नीचे स्थित होगी।

यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि हुंडई साल 2024 की शुरुआत में भारत में क्रेटा के भारी अपडेटेड वर्जन को भी लॉन्च करेगी। यह मिड-साइज एसयूवी पहले से ही अपने नए अवतार में वैश्विक बाजारों में उपलब्ध है। हालाँकि इंडियन स्पेक मॉडल अलग होगा और इसमें 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉ़र्क विकसित करने वाला एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल होगा।

Rendering Source: kdesignag

हुंडई क्रेटा को डिजाइन अपडेट मिलने के साथ-साथ इंटीरियर को भी अपडेट किया जाएगा। अपडेटेड क्रेटा में बहुत सारे नए फीचर्स भी दिए जाएंगे और यह ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स से भी लैस होगी। आपको बता दें कि ब्रांड क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन की भी टेस्टिंग कर रही है।