हुंडई 21 मार्च को भारतीय बाजार में लाएगी नई वेर्ना, ADAS जैसे फीचर्स से होगी लैस

2023 verna rendering-2
Rendering Source: Bagrawala Designs

2023 हुंडई वेर्ना को पावर देने के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल और एक नया 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल दिया गया है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने हाल ही नई वेर्ना की कुछ तस्वीरों को दिखाया था और भारतीय बाजार में इस मिड साइज सेडान को 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज पुष्टि की है कि 2023 हुंडई वेर्ना (2023 Hyundai Verna) सेडान को भारतीय बाजार में 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने पर यह पहले की तरह होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन Virtus से मुकाबला करती रहेगी।

कंपनी ने इसके इंजन के साथ-साथ वेरिएंट और कलर का भी खुलासा किया है। नई-जेनरेशन हुंडई वेर्ना EX, S, SX और SX (O) वेरिएंट में उपलब्ध होगी और इसे कुल 9 रंगो के साथ बेचा जाएगा जिसमें सात सिंगल-टोन और दो डुअल-टोन रंग शामिल हैं। नए रंगों में ब्लैक, व्हाइट और ब्राउन शामिल है। इस सेडान के एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है और संभवतः यह आउटगोइंग मॉडल की तुलना में बड़ी होगी।

एक्सटीरियर डिज़ाइन में डुअल-लेयर हेडलैंप, नए इंसर्ट्स के साथ वाइड ग्रिल सेक्शन, बोनट के नीचे एलईडी लाइट बार, नए डिजाइन के अलॉय व्हील, नॉचबैक जैसी रूफलाइन, फुल-चौड़ाई वाले एलईडी टेल लैंप, नया बूट और रियर बम्पर, मस्कुलर बोनट, शार्प कैरेक्टर लाइन्स और क्रीज़ आदि शामिल हैं। वहीं एक बड़ी टचस्क्रीन, ऑल-डिजिटल क्लस्टर, ADAS टेक्नोलॉजी, आदि की उपस्थिति के साथ इंटीरियर भी अधिक प्रीमियम होगा।

2023 hyundai verna-3

2023 हुंडई वेर्ना (2023 Hyundai Verna) को पावर देने के लिए परिचित 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिला है, जो 115 पीएस की अधिकतम पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

वहीं एक नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पहली बार लाइनअप में शामिल होगा और यह 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। यह इंजन हुंडई और किआ पोर्टफोलियो में 1.4-लीटर टर्बो इंजन की जगह लेगा।

2023 hyundai verna

यह इंजन हुंडई को 1.5-लीटर Evo पेट्रोल इंजन से लैस VW वर्चुस और स्कोडा स्लाविया के खिलाफ मजबूती से प्रतिस्पर्धा करने में भी मदद करेगा। मौजूदा वेर्ना की तुलना में इसका एक्सटीरियर डिज़ाइन काफी आक्रामक नज़र आता है, क्योंकि यह वैश्विक एलांट्रा और ग्रैंड्योर से प्रेरणा लेते हुए सेंसुअस स्पोर्टीनेस दर्शन का अनुसरण करता है।