हुंडई टाटा पंच के मुकाबले लाएगी नई माइक्रो एसयूवी, दमदार फीचर्स से होगी लैस

hyundai casper-6
Casper

हुंडई की आगामी माइक्रो-एसयूवी K1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और यह अपने पावरट्रेन विकल्पों को निओस के साथ साझा करेगी

हुंडई इंडिया भारतीय बाजार में सिट्राएन C3 और टाटा पंच जैसी कारों के मुकाबले अपनी एक नई माइक्रो-एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह हुंडई माइक्रो एसयूवी ग्रैंड i10 निओस के साथ अपने प्लेटफार्म को साझा करेगी और इसे भी कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। हुंडई 2023 ऑटो एक्सपो में इसकी शुरुआत कर सकती है।

खबरों की मानें तो हुंडई की इस माइक्रो एसयूवी को 2023 के अंत में या 2024 की पहली छमाही में पेश कर सकती है। फिलहाल इस हुंडई माइक्रो एसयूवी को इंटरनल रूप से Ai3 सीयूवी का का कोडनेम दिया गया है और यह भारत में यह निओस और औरा के साथ अपने प्लेटफार्म को साझा करेगी।

इसी तरह इसे ग्रैंड i10 निओस के समान इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा और इसमें 1.2 लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। यह कोरियाई कार निर्माता कंपनी इस कार के चुनिंदा वेरिएंट को सीएनजी पावरट्रेन के साथ भी पेश कर सकती है। लॉन्च होने पर यह कंपनी के लाइन-अप में सबसे किफायती एसयूवी के रूप में स्थापित होगी।

hyundai casper
Casper

इस माइक्रो एसयूवी के साथ कंपनी इस सेगमेंट में कॉम्पैक्ट और फीचर समृद्ध पेशकश की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए व्यावहारिक विकल्प की पेशकश करेगी। हुंडई इस नई मिनी-एसयूवी के साथ एक अलग एक्सटीरियर स्टाइल का दावा करेगी, जो आपको कैस्पर एसयूवी की याद दिला सकती है। इसमें ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ बोल्ड रोड उपस्थिति होगी।

फीचर्स के रूप में नई हुंडई Ai3 CUV को एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, हुंडई ब्लू लिंक, कूल्ड स्टोरेज कंसोल और इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ORVMs मिल सकते हैं, जबकि ड्यूल एयरबैग, एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर आदि सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा होंगे

hyundai casper-7

भारत में नई हुंडई Ai3 मिनी-एसयूवी की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 6-7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होने की उम्मीद है और भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मारूति सुजुकी इग्निस, टाटा पंच, सिट्रोएन C3 के साथ-साथ निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कारों से होगा।