हुंडई आने वाले महीनों में लाएगी नई जेनरेशन वेर्ना, मिलेंगे कई नए फीचर्स

hyundai elantra design

हुंडई वेर्ना के नए जेनरेशन में वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध एलांट्रा और सोनाटा की तरह डिजाइन देखने को मिलेगा और इसे कई नए एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे

भारत में लंबे समय के इंतजार के बाद हुंडई वेर्ना का नया जेनरेशन आने वाले महीनों में दस्तक दे सकता है। मजे की बात यह है कि इसके इसी साल बिक्री के लिए उपलब्ध होने की भी सूचना है। इस तरह भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला होंडा सिटी, फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया जैसी कारों से होगा। नए जेनरेशन के साथ इसमें न केवल कई कॉस्मेटिक अपडेट होंगे, बल्कि केबिन और पावरट्रेन के साथ मैकेनिकल में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है।

मौजूदा मॉडल की तुलना में नई वेर्ना को नया एक्सटीरियर और इंटीरियर अपग्रेड मिलेगा और यह ब्रांड के नए सेंसुअस स्पोर्टीनेस स्टाइलिंग लैंग्वेज का पालन करेगी। इसका डिजाइन वैश्विक लेवल पर बिक्री के लिए उपलब्ध सोनाटा और एलांट्रा से प्रेरित होगा और यह संभवतः एक बड़े ग्रिल सेक्शन और स्लीक एलईडी हेडलैंप असेंबली के साथ आएगी। फ्रंट बंपर, फॉग लैंप्स और एयर इनटेक भी बिल्कुल नए होंगे और साथ ही अलॉय व्हील्स भी नए मिलेंगे।

नई कार में कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स, स्पोर्टियर कैरेक्टर लाइन्स और बोनट क्रीज़, अपडेटेड रियर बम्पर और नया ट्रंक देखने को मिलेगा, जो कि इस ऑल-न्यू मिडसाइज़ सेडान के विजुअल अपील में इजाफा करेगा। यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले आकार में भी बड़ी होगी, जबकि ब्रांड कार में नए इंटीरियर को जोड़ सकती है, जिसमें एक लेयर्ड डैशबोर्ड देखने को मिलेगा।

2023-Hyundai-Verna-Rendered

नई वेर्ना में नया सेंटर कंसोल, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छह एयरबैग, पावर्ड फ्रंट सीट्स, USB-C पोर्ट और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, जबकि यह ADAS पर आधारित कई सेफ्टी तकनीक के साथ लैस हो सकती है।

वहीं पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, एनए पेट्रोल और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें पहला यूनिट 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। हालाँकि नई वेर्ना के साथ 120 पीएस की पावर वाला 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन कथित तौर पर बंद कर दिया जाएगा।

2022-Hyundai-Verna-Spied-1

इसके मुकाबले नई वेर्ना को पावर देने के लिए एक नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कि इसे 1.5-लीटर ईवो पेट्रोल इंजन से लैस स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगा।