हुंडई Ai3 माइक्रो एसयूवी के भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है और यह मूलरूप से ग्रैंड आई10 निओस के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी
हुंडई भारत में आने वाले सालों में कई कारों को लॉन्च करेगी और इसकी शुरुआत हाल ही में लॉन्च हुई नई वेर्ना से हुई है। भारत में हुंडई वेर्ना की कीमत 10.89 लाख रूपए से लेकर 17.37 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं कंपनी आने वाले महीनों में एक नई माइक्रो एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे फिलहाल AI3 कोडनेम दिया गया है। इन मिनी एसयूवी को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस तरह लॉन्च से पहले इस कार के बारे में बहुत सारी जानकारी दी जा रही है और इसका मुकाबला टाटा पंच जैसी कारों कारों से होगा।
एक्सटीरियर डिज़ाइन
इस एसयूवी का डिजाइन काफी हद तक कैस्पर से प्रेरित होगा और फ्रंट में इसमें मसकूलर क्रीज़ के साथ क्लैमशेल आकार का बोनट है। इसे स्प्लिट हेडलैम्प क्लस्टर, स्लीक एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, ब्लैक इन्सर्ट के साथ बड़ी ग्रिल, एयर इंटेल, थोड़ी झुकी हुई रूफ, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च, नए अलॉय व्हील, अपराइट टेलगेट, एलईडी टेल लैंप और फ्रंट व रियर में फॉक्स स्किड प्लेट मिलेंगे।
इंजन विकल्प
यह नई माइक्रो एसयूवी उसी 1.2 लीटर एनए पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जिसका इस्तेमाल हुंडई आमतौर पर भारत में अपने एंट्री लेवल के वाहनों में करती है। यह कार ग्रैंड आई10 निओस और औरा की तरह समान प्लेटफार्म पर आधारित होगी। वर्तमान में यह हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान 82 पीएस की पावर और 113.8 एनएम के टार्क वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल व एएमटी के साथ उपलब्ध होगा।
फीचर्स
हुंडई Ai3 माइक्रो एसयूवी को कुछ मामूली अपग्रेड के साथ आई10 निओस वाला 8 इंच का टचस्क्रीन या आई20 से लिया गया 10.25 इंच का टचस्क्रीन मिल सकता है। इसमें वायरलेस चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल और छह एयरबैग भी दिए जा सकते हैं।
संभावित कीमत
वर्तमान में टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.46 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है और प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी होने के नाते हुंडई Ai3 की कीमत भी इसी के आसपास होनी चाहिए। हालाँकि हुंडई एसयूवी को प्रीमियम फीचर्स के साथ थोड़ा ऊपर रखा जा सकता है। पंच के साथ साथ इसका मुकाबला निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी बजट अनुकूल कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ भी होगा। 2023 के अंत तक यह यह माइक्रो एसयूवी अपनी भारतीय शुरुआत कर सकती है।