हुंडई 2022 के अंत तक लाएगी आयोनिक 5, मिलेगी 481 किमी की धांसू रेंज

hyundai ioniq5-4

हुंडई आयोनिक 5 को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 58 kWh और 72.6 kWh के साथ दो बैटरी पैक विकल्पों में पेश किया जाता है, जिनके साथ क्रमशः 385 किमी और 481 किमी की रेंज का दावा है

हुंडई इंडिया जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को लानें की योजना बना रही है, जबकि वेन्यू फेसलिफ्ट भी पाइपलाइन में है। हुंडई की ये दोनों ही एसयूवी ब्रांड के नए सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन दर्शन का पालन करेंगी, जो अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली टक्सन के चौथे जेनरेशन से प्रेरित है।

हुंडई भारत में टक्सन के नए जेनरेशन को इस कैलेंडर वर्ष में लॉन्च करने की योजना बना रही है, जबकि देश में आगामी आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक को भी कई मौकौं पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। खबरों की मानें तो हुंडई इस नई इलेक्ट्रिक कार को भी इस साल के अंत में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।

बता दें कि हुंडई आयोनिक 5 आगामी किआ ईवी की तरह ही समान E-GMP स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर आधारित हैं। इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हुंडई आयोनिक को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट-अप (CBU) रूट के जरिए लाया जा सकता है, जो खरीदारों की प्रतिक्रिया के आधार पर स्थानीय असेंबली प्लांट तक पहुँच सकती है।Hyundai Ioniq5-3हालाँकि कंपनी की ओर से अभी तक भारत में आयोनिक 5 ईवी की लॉन्च की तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इस दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख ने साल 2028 तक भारत में कम से कम छह नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें आयोनिक 5 भी ब्रांड की इस रणनीति का हिस्सा है।

आयोनिक 5 का डिज़ाइन 45 EV कॉन्सेप्ट पर आधारित है और इसमें किआ ईवी6 के विपरीत रेट्रो-प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिलता है। एक्सटीरियर हाइलाइट में यू-आकार की सिग्नेचर के साथ पिक्सेलयुक्त ड्यूल एलईडी लाइट है और बोनट पर हुंडई बैज लगाया गया है। यह कार 20-इंच के व्हील, पॉप-आउट डोर हैंडल, बॉक्सी एलईडी टेल लैंप सिग्नेचर, ट्रेडिशनल ट्रंक लिड और दोनों तरफ चार्जिंग पोर्ट से लैस है।hyundai ioniq5 interiorफीचर्स के रूप में इस इलेक्ट्रिक कार को हेडअप डिस्प्ले (HUD), 12-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए) मिलता है। यह कार ड्राइवर-असिस्टेंस और इसी तरह की कई सुरक्षा सुविधाओं से लैस हो सकती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इसे 58 kWh और 72.6 kWh के साथ दो बैटरी पैक विकल्पों में पेश किया जाता है, जो एक बार चार्ज होने पर क्रमशः 385 किमी और 481 किमी की रेंज देती हैं।