हुंडई लाएगी वेन्यू का स्पोर्टियर N-लाइन अवतार, आने वाले महीनों में होगी लॉन्च

2022-venue-3

2022 हुंडई वेन्यू N-लाइन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी और इसे आने वाले महीनों में पेश किया जा सकता है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने हाल ही में भारत में फेसलिफ़्टेड वेन्यू को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.2 पेट्रोल मैनुअल ट्रिम के लिए 7.53 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू होती है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए प्रतीक्षा अवधि वेरिएंट के आधार पर 12 से लेकर 16 सप्ताह के बीच है। उम्मीद है कि अब हुंडई देश में वेन्यू एन लाइन को भी लॉन्च करेगी।

अटकलों की मानें तो आने वाले महीनों में हुंडई वेन्यू N-लाइन खरीददारों के लिए उपलब्ध होगी। इस कार को कुछ दिन पहले ही  टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस स्पोर्टियर मॉडल को स्टैंडर्ड मॉडल से अलग करने के लिए एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई तरह के बदलाव मिलेंगे और इसे नए फीचर्स के साथ भी पेश किया जाएगा।

एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर बंपर और रूफ रेल्स पर रेड इंसर्ट, नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स, फेंडर पर एन लाइन बैजिंग, ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप आदि के विपरीत रेड एसेंट मिलने की उम्मीद है। दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख वेन्यू एन लाइन के एग्जॉस्ट नोट को भी स्पोर्टी बनाने के लिए ट्यून करेगी।

2022 hyundai venue

केबिन में संभवतः सीटें, स्टीयरिंग व्हील और अन्य एलिमेंट पर एन लाइन बैजिंग के साथ एक ऑल-ब्लैक थीम होगा। वहीं फीचर्स के रूप में इसे छह एयरबैग, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइट, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, बोस ऑडियो, एयर प्यूरीफायर, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और भी बहुत कुछ मिलेगा।

हुंडई वेन्यू N-लाइन को भारत में आई20 N लाइन की तरह केवल 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड GDI पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जा सकता है, जो कि 120 पीएस की अधिकतम पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसे छह-स्पीड आईएमटी ट्रांसमिशन और सात-स्पीड ड्यूल-क्लच आटोमेटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है।

2022 hyundai venue

हालांकि हुंडई वेन्यू एन लाइन को आई20 एन लाइन के विपरीत केवल सात-स्पीड डीसीटी के साथ पेश किय़ा जा सकता है। वहीं बेहतर हैंडलिंग विशेषताओं के लिए सस्पेंशन को मजबूत किया जा सकता है। अटकलों की मानें तो वेन्यू एन लाइन को भी आई20 N लाइन की तरह N6 और N8 ग्रेड में पेश किया जा सकता है।