हुंडई भारत में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बना रही है और निकट भविष्य में 4 एसयूवी और 2 सेडान सहित 6 नई कारों के लॉन्च होने की उम्मीद है
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अगले दो से तीन सालों में कई नए मॉडल पेश करेगी, जिसमें सबसे पहले वेर्ना के नए जेनरेशन को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा, जबकि कंपनी इस साल के अंत तक एक नई माइक्रो एसयूवी को लाकर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। यहाँ हमने आपको उन आगामी कारों के बारे में जानकारी दी है, जिन्हें हुंडई निकट भविष्य में भारत में लॉन्च करेगी।
1. नई जेनरेशन हुंडई वेर्ना
भारत में नई जेनरेशन हुंडई वेर्ना को 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी हैं। इसका डिजाइन ब्रांड के वैश्विक एलांट्रा से प्रेरित है और इंटीरियर भी एकदम नया होगा। नई वेर्ना में ADAS सहित कई एडवांस तकनीक होंगी और इसका मुकाबला होंडा सिटी, फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया जैसी कारों से होगा।
2. हुंडई अलकाज़ार फेसलिफ्ट
फेसलिफ्टेड हुंडई अलकाजर को निकट भविष्य में एक अपडेटेड फ्रंट फेशिया के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। फेसलिफ्ट मॉडल में संशोधित हेडलैम्प्स, बम्पर और ग्रिल सेक्शन शामिल होगा। यह मौजूदा मॉडल के जीवनकाल को बढ़ाने में मदद करेगा और इसे ADAS सहित कई नई सुविधाए मिलेंगी।
3. हुंडई माइक्रो एसयूवी
हुंडई इस साल के अंत में कथित तौर पर टाटा पंच के मुकाबले एक माइक्रो एसयूवी को लाएगी, जिसे फिलहाल अभी Ai3 कोडनेम दिया गया है। यह कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेची जा रही कैस्पर से डिजाइन एलिमेंट प्राप्त करेगी और यह ग्रैंड i10 निओस की तरह ही समान आर्किटेक्चर के संशोधित वर्जन पर आधारित होगी। इसे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT के साथ जोड़ा जाएगा।
4. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
2024 की शुरुआत में हुंडई भारत में क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी। इसमें अपग्रेड फ्रंट फेसिया होगा, जो कि ब्रांड के नए सेंसियस स्पोर्टीनेस स्टाइल दर्शन का पालन करेगी। यह डिजाइन टक्सन और अन्य वैश्विक हुंडई एसयूवी की याद दिलाता है। इसमें नए व्हील का एक सेट और अपडेटेड रियर डिज़ाइन मिलेगा साथ ही इंटीरियर में कई अपडेट होंगे। कार को एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो कि नई जेनरेशन वेर्ना के साथ अपनी शुरूआत करने जा रहा है।
5. हुंडई आयोनिक 6
आयोनिक 6 ने पिछले महीने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी स्थानीय शुरुआत की है और स्थानीय रूप से असेबंल हुई आयोनिक 5 को लॉन्च किया है। खबरों की मानें तो कंपनी अगले साल आयोनिक 6 इलेक्ट्रिक सेडान को भी लॉन्च कर सकती है। वैश्विक बाजारों में यह 53 kWh या 77.4 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, जिसमें 610 किमी तक की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है।
6. हुंडई क्रेटा ईवी
हुंडई भारत की सबसे लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी 2025 में लॉन्च कर सकती है, जो कि स्थानीय ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ईवीएक्स, टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी और टाटा और महिंद्रा की आगामी मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा। उम्मीद है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक में एक बार चार्ज होने पर 500 किमी से अधिक की रेंज होगी।