फरवरी 2021 में Hyundai Verna की बिक्री में हुई 259 फीसदी की वृद्धि

2020-hyundai-verna-facelift

फरवरी 2021 में हुंडई वेर्ना की कुल 2,047 यूनिट बेची गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 570 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 259 प्रतिशत की वृद्धि है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) फरवरी 2021 में बिक्री के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी रही और कंपनी ने 51,600 यूनिट की कुल संचयी घरेलू बिक्री की है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 40,010 यूनिट का था। हालांकि कंपनी ने जनवरी 2021 के मुकाबले मासिक आधार पर 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

इस वक्त यह दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी अपने एसयूवी रेंज से अच्छा लाभ कमा रही है और फऱवरी 2021 में हुंडई क्रेटा की जहाँ 12,428 यूनिट की बिक्री हुई है, वहीं हुंडई वेन्यू की 11,224 यूनिट की बिक्री हुई है। क्रेटा एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है, वहीं वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में विटारा ब्रेजा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है।

हुंडई की सेडान रेंज में औरा, वेर्ना और एलेंट्रा भी शामिल हैं। जहाँ औरा कॉम्पैक्ट सेडान और एलांट्रा प्रीमियम सेडान की बिक्री में सालाना आधार पर नकारात्मक गिरावट आई है, वहीं हुंडई वेर्ना की बिक्री में भारी उछाल देखा गया है। फरवरी 2021 में हुंडई ने वेर्ना की 2,047 यूनिट की बिक्री की है, जबकि फरवरी 2020 में इसकी 570 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह सालाना आधार पर वेर्ना की बिक्री में 259 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

इसके अलावा पिछले जरवरी 2021 में वेर्ना की 2,000 यूनिट से भी ज्यादा की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 2 प्रतिशत की वृद्धि है। हालांकि इस सेगमेंट का नेतृत्व अब भी होंडा सीटी कर रही है, लेकिन हुंडई वेर्ना ने इस बिक्री के साथ लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

वेर्ना की तरह ही होंडा सिटी (Honda City) ने भी पिछले महीने तीन अंकों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है और दोनों कारों ने सेगमेंट में कुल मिलाकर 30 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सिटी फरवरी में वेर्ना से केवल 477 यूनिट ही आगे रही है। जापानी कार निर्माता भारत में सिटी के पांचवें और चौथे दोनों जेनरेशन की बिक्री एक साथ करती है।

वर्तमान में हुंडई वेर्ना को E, S Plus, SX और SX (O) वेरिएंट में बेचा जाता है और इसकी कीमत 9.11 लाख रूपए से लेकर 15.20 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक है। यह सेडान 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ आती है जिसमें कई ट्रांसमिशन विकल्प हैं। बता दे कि हुंडई जल्द ही हुंडई क्रेटा के 7-सीटर वर्जन हुंडई Alcazar का वैश्विक प्रीमियर करने जा रही है और इसके इस साल के मध्य तक घरेलू बाजार में बिक्री पर जाने की उम्मीद है। इसके बाद कंपनी एक माइक्रो एसयूवी को भी पेश कर सकती है, जो अगले साल की शुरुआत में महिंद्रा KUV NXT और आगामी टाटा हॉर्नबिल के मुकाबले होगी।