हुंडई वेर्ना को मिला वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

Hyundai Verna

हुंडई वेर्ना के पेट्रोल रेंज की कीमत 9.19 लाख रुपए से लेकर 14.14 लाख रुपए तक है, जबकि डीजल रेंज की कीमत 10.81 लाख रुपए से 15.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है

भारत में हुंडई बिक्री के मामले में मारूति सुजुकी के बाद दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और हाल ही में कंपनी ने अपनी मिड साइज एसयूवी हुंडई क्रेटा में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं। कंपनी जल्द ही देश में क्रेटा पर बेस्ड अपनी तीन पंक्ति एसयूवी हुंडई अलकाज़ार को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जबकि एक अन्य अपडेट में हुंडई ने अपनी सेडान वेर्ना में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं।

दरअसल अब वेर्ना वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ आती है। यह फीचर्स कार के S+ और SX वेरिएंट पर उपलब्ध है। हालांकि ध्यान रखने वाली बात है कि यह फीचर कार के टॉप स्पेक SX(O) वेरिएंट के साथ नहीं आता है, जबकि वेर्ना को एलईडी लाइटिंग सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक आदि मिलते हैं।

इसके अलावा वेर्ना के फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और हैंड्स-फ्री बूट ओपनिंग फंक्शन भी मिलता है। भारत में वेर्ना का मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सियाज, स्कोडा रैपिड और वेंटो जैसी कारों से है, यह कार भी हुंडई के लिए अच्छी विक्रेता में से एक है।

2020-Hyundai-Verna4

वेर्ना को पावर देने के लिए 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलते हैं, जिसमें नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन करता है और यह CVT और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

कार का 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो इंजन 118 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि डीजल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन करता है। यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के विकल्प के साथ उपलब्ध है।

Hyundai Verna

भारत में हुंडई वेर्ना के पेट्रोल रेंज की शुरूआती कीमत 9.19 लाख रुपए है, जो कि टॉप वेरिएंट में 14.14 लाख रुपए तक जाती है, जबकि डीजल रेंज के कीमत की बात की जाए तो 10.81 लाख रुपए से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट में 15.25 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रुपए तक जाती है। कंपनी नए फीचर्स के साथ खरीददारों के एक नए वर्ग को लुभाने का प्रयास करेगी।