हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में मिल सकते हैं नई जनरेशन वेर्ना के कई फीचर्स

2022-Hyundai-Creta-live-pictures-img2

भारतीय बाजार में हुंडई वेर्ना के नए जेनरेशन को हाल ही में लॉन्च किया गया है और इसके कई फीचर्स को आने वाली क्रेटा फेसलिफ्ट भी साझा कर सकती है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में भारत में अपनी मिड-साइज सेडान हुंडई वेर्ना के नए जेनरेशन को लॉन्च किया है। नई वेर्ना को बिल्कुल नया डिज़ाइन और हुंडई के SmartSense लेवल-टू ड्राइवर-असिस्टेंस सुइट (ADAS), नया केबिन थीम और नया पावरट्रेन दिया गया है। हुंडई द्वारा वेर्ना की लॉन्च के बाद ब्रांड की अगली सबसे बड़ी लॉन्च हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट होगी। माना जा रहा है कि क्रेटा फेसलिफ्ट नई वेर्ना को मिले कई फीचर्स को साझा कर सकती है।

बता दें कि हुंडई क्रेटा के नए जेनरेशन को साल 2020 में पेश किया गया था और तब से इसे कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है। हालांकि सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है, लेकिन फिर भी क्रेटा का वर्चस्व बना हुआ है। लेकिन अब क्रेटा को भीड़ से अलग करने के लिए महत्वपूर्ण अपग्रेड की आवश्यकता है।

नई वेर्ना एक नए 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो कि 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टार्क उत्पन्न करती है। हुंडई अलकाजर भी इसी इंजन से लैस है और यह इंजन क्रेटा को भी मिलेगा और यह इंजन समान 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन से लैस हो सकता है। यह इंजन वर्तमान एसयूवी में DCT ऑटोमैटिक वाले 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (140 पीएस की पावर) की जगह लेगा।

hyundai creta n line

इसके अलावा क्रेटा नए टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली वाहन के रूप में स्कोडा-फॉक्सवैगन के संयोजन को पार कर जाएगी। क्रेटा फेसलिफ्ट को इंजन के साथ-साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी अपडेट मिलेगा और यह कई नए फीचर्स के साथ लैस होगी। नई हुंडई क्रेटा का इंटीरियर स्टाइल नई वेर्ना सेडान की तरह होने की संभावना है।

इसमें एक तरफ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल के साथ इंटीग्रेटेड डुअल डिस्प्ले सेटअप और दूसरी तरफ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। हीटिंग और वेंटिलेशन फीचर्स वाली नई फ्रंट सीट्स भी शामिल हो सकती हैं। इसके अलावा क्रेटा छठवें जेनरेशन की वेर्ना के साथ स्विचेबल क्लाइमेट और इंफोटेनमेंट कंट्रोल को भी साझा कर सकती है। टच यूनिट में एयर कंडीशनर का कंट्रोल भी शामिल हैं और यह इंफोटेनमेंट ऑडियो सिस्टम के रूप में भी कार्य करता है।

2023-hyundai-verna-18.jpg
2023 hyundai verna interior

क्रेटा फेसलिफ्ट को नई वेर्ना की तरह रेड ब्रेक कॉलिपर्स, ब्लैक्ड-आउट व्हील्स, डुअल-टोन पेंट, डुअल-टिप एग्जॉस्ट और अन्य फीचर्स मिल सकते हैं, जबकि टर्बो मॉडल के लिए इंटीरियर केबिन स्कीम स्पोर्टी फील के लिए रेड एक्सेंट्स के साथ ऑल-ब्लैक हो सकता है। हुंडई अब वेर्ना के साथ ADAS फीचर्स को पेश कर रही है और उम्मीद के मुताबिक क्रेटा भी इसका अनुसरण कर सकती है। इसे 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में क्रेटा की कीमत 10.84 लाख रुपए से लेकर 19.13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।