मई 2023 में हुंडई वेर्ना 3,600 से अधिक यूनिट की बिक्री के साथ रही सेगमेंट लीडर

new gen verna_

मई 2023 में हुंडई वेर्ना सेडान की कुल 3,687 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल बेची गई 1,488 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 148 फीसदी की वृद्धि है

मई 2023 में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की वेर्ना सेडान 3,687 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ बिक्री चार्ट में पहले स्थान पर रही है, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान बेचीं गई 1,488 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 148 फीसदी की वृद्धि है। आपको बता दें कि स्कोडा स्लाविया पिछले महीने देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज सेडान रही है।

स्कोडा स्लाविया की पिछले महीने 1,695 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान इसकी 2,466 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें 31 प्रतिशत की सालाना गिरावट देखने को मिली थी। मई 2023 में 2,177 यूनिट की तुलना में फोक्सवैगन वर्टस कुल 1,631 यूनि़ट के साथ तीसरे स्थान पर रही है, जिसमें साल दर साल 25 प्रतिशत की गिरावट आई है।

वहीं पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी ने बिक्री के मामले में चौथा स्थान हासिल किया है, क्योंकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान 3,628 यूनिट के मुकाबले कंपनी ने मई 2023 में इसकी 1,532 यूनिट की बिक्री की है। इस हिसाब से सिटी की बिक्री में सालाना आधार पर 58 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

skoda slavia-5

Pic Source: Adv Kaushik Mhatre

मिडसाइज सेडान  मई 2023 मई 2022
1. Hyundai Verna (148%) 3,687 1,488
2. Skoda Slavia (-31%) 1,695 2,466
3. Volkswagen Virtus (-25%) 1,631 2,177
4. Honda City (-58%) 1,532 3,628
5. Maruti Suzuki Ciaz (69%) 992 586

वहीं मारुति सुजुकी सियाज मई 2023 में 586 यूनिट की तुलना में 992 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ सूची में पांचवें स्थान पर रही है। सियाज की बिक्री में सालाना आधार पर 69 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। नई पीढ़ी की हुंडई वेर्ना ने कुछ महीने पहले बाजार में अपनी शुरुआत की थी और इसे ग्राहकों का अच्छा प्यार मिला है।

कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इसे एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट के साथ पेश किया है। कार का एक्सटीरियर नवीनतम सेंसुअस स्पोर्टीनेस डिजाइन दर्शन पर आधारित है और ये वैश्विक एलांट्रा से काफी प्रभावित है। इसके अलावा नई वेर्ना में ADAS सहित कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। परफॉरमेंस के लिए इसमें 1.5 लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है।

honda city facelift-10

वहीं एक बिल्कुल नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन प्रदर्शन-आधारित उत्साही लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा और इसे एक विस्तृत रेंज में भी पेश किया गया है। यह इंजन 160 पीएस की पावर और 253 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है और इसे 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।