नवंबर 2021 की बिक्री में हुंडई वेर्ना ने मारूति सुजुकी सियाज को दी मात

Hyundai Verna

नवंबर 2021 में हुंडई वेर्ना सेडान की भारत में 1,648 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 11 फीसदी की वृद्धि है

हुंडई मोटर इंडिया ने नवंबर 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 37,001 यूनिट की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 48,800 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 24 फीसदी की गिरावट है। दरअसल इन दिनों ऑटो उद्योग सेमीकंडक्टर और चिप की समस्या से जूझ रहा है। इस कारण उत्पादन प्रभावित हुआ, जिसका असर हुंडई की बिक्री पर पड़ा है और इसकी गिरावट दर्ज की गई है।

हालाँकि हुंडई की कुल बिक्री में गिरावट के बाद भी मिड-साइज सेडान वेर्ना अपनी बिक्री में सालाना आधार पर उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करने में कामयाब रही है। दरअसल हुंडई ने नवंबर 2021 में वेर्ना की कुल मिलाकर 1,648 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने यानि नवंबर 2020 में बेची गई 1,487 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि है।

हालाँकि अक्टूबर 2021 में वेर्ना की 2,438 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 32 फीसदी की गिरावट है। हालाँकि यहां ध्यान देने वाली बात है कि अक्टूबर में फेस्टिव सीजन होता है और इस दौरान कार खरीददारी की भावना सकारात्मक होती है। ऐसे में नवंबर में वेर्ना की बिक्री कम नहीं कही जा सकती है।Maruti Ciazइसके मुकाबले मारूति सुजुकी सियाज की नवंबर 2021 में 1,089 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि होंडा सिटी की पिछले महीने 2,666 यूनिट की बिक्री हुई है। इस तरह वेर्ना की बिक्री सियाज से ज्यादा और सिटी से कम रही। हुंडई वेर्ना को एस, एस+, एसएक्स और एसएक्स (ओ) के साथ कुल चार में वेरिएंट में पेश किया जाता है।

भारत में वेर्ना की कीमत 9.28 लाख से 15.32 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है और इसे ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम. फ्रंट पार्किंग सेंसर्स,एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं।Honda City New VS Oldहुंडई वेर्ना 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस/144 एनएम), 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/250 एनएम) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/172 एनएम) के साथ तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है और ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन (एमटी), 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स और सीवीटी शामिल है। भारत में वेर्ना का मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सियाज, फॉक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड जैसी कारों से है।