Hyundai Venue स्पोर्ट ट्रिम और IMT के साथ भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख से शुरू

Hyundai Venue IMT-2

इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) तकनीक के साथ हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) 6-स्पीड MT ट्रांसमिशन और पहले से मौजूद 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने अपनी हॉट-सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) को इंटेलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) तकनीक और स्पोर्ट ट्रिम को पेश करने की घोषणा की है। कार के SX और SX (O) वेरिएंट को आईएमटी प्राप्त हुआ है, जो कि कंपनी की नई गियरबॉक्स तकनीक है जिसे इंटेलिजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन नाम दिया गया है।

नए ट्रांसमिशन के साथ SX ट्रिम की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है और SX (O) की कीमत 11.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसी तरह कंपनी ने स्पोर्ट ट्रिम को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत SX वेरिएंट के लिए 10.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और SX (O) वेरिएंट के लिए 11.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

आपको बता दें कि हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) देश की पहली ऐसी एसयूवी है, जिसे यह सिस्टम प्राप्त हुआ है। इस तकनीक को 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है, जो 120 पीएस की मैक्सिमम पावर और 172 एनएम पीक टॉर्क का जेनरेट करता है। इसके अलावा VENUE में स्पोर्ट ट्रिम को हुंडई के 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल बीएस6 इंजन (6MT) के साथ-साथ कप्पा 1.0 T-GDi पेट्रोल बीएस6 इंजन (iMT/7DCT) में भी पेश किया जा रहा है।

Hyundai Venue IMT

बता दें कि इस ट्रांसमिशन में ‘मैन्युअल’ मोड का विकल्प भी होगा जहां ड्राइवर के पास ट्रांसमिशन के अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट पर कंट्रोल करने का ऑप्शन है। कहने का अर्थ है कि iMT तकनीक वाले मॉडलों में क्लच नहीं होगा, लेकिन यह ऑटोमेटिक से अलग है क्योंकि चालक को गियर ख़ुद ही बदलने होंगे। यह सिस्टम मूल रूप से एक 2-पैडल सिस्टम है जो ट्रेडिशनल मैनुअल गियरबॉक्स ऑपरेशन में क्लच पेडल का इस्तेमाल करने की आवश्यकता को समाप्त करता है और ड्राइवर को मैन्युअल रूप से गियर स्विच करने की सुविधा देता है। यह तकनीक ड्राइविंग को और भी मजेदार बनाए रखने में मदद करता है।

इस अवसर पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एसएस किम (एमडी और सीईओ) ने कहा कि हुंडई लगातार नए प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी के साथ ऑटोमोबाइल उद्योग में नए बेंचमार्क स्थापित करता है। कंपनी अपनी कारों के साथ सुपीरियर डिज़ाइन, कम्फर्ट, परफारामेंस और दक्षता प्रदान करता हैं। उन्होंने कहा कि वेन्यू को iMT के साथ लॉन्च किया गया है और हम इसके माध्यम से भारतीय ड्राइव में क्रांति लाने जा रहे हैं।

Hyundai Venue Sport-3

एसएस किम का कहना है कि iMT एक ऐसी तकनीक है जो ड्राइविंग को मजेदार बनाता है और दैनिक ट्रैवेलिंग को बेहतर बनाता है। यह ड्राइवर के लिए परेशानी मुक्त ड्राइविंग अनुभव लाने के लिए इंटेंस सेंसर, हाइड्रोलिक एक्ट्यूएटर और ट्रांसमिशन कंट्रोल यूनिट (TCU) के साथ ट्रांसमिशन गियर शिफ्ट (TGS) लीवर से लैस है।

इसके अलावा कंपनी ने वेन्यू की स्पोर्ट ट्रिम की अपील को बढ़ाने के लिए फैंटम ब्लैक रूफ कलर ऑप्शन के साथ नया डुअल टोन टाइटन ग्रे पेश किया है। इसके अतिरिक्त, स्पोर्ट ट्रिम फैंटम ब्लैक रूफ के साथ ड्यूल टोन पोलर व्हाइट में भी उपलब्ध है। नए वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और प्रोजेक्टर फॉग लैंप, एलईडी टेल लैम्प और 20.32 सेमी का टच स्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी की सुविधा है।